इस फल को खाने से शीशे की तरह चमकेगा चेहरा
ग्लोइंग स्किन पाने और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए क्रीम के चक्कर में फंसना छोड़ दीजिए. क्योंकि, फेस पर ग्लो लाने के लिए स्किन केयर टिप्स की जगह अपनी डाइट (Glowing Skin Diet) पर ध्यान देना जरूरी है. क्योंकि, कुछ खास फल खाने से आपका चेहरा चमकदार बन सकता है.
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए खाएं ये फल
1. केला खाने के फायदे
दिन में एक बार केला जरूर खाना चाहिए, क्योंकि केला खाने से स्किन ग्लोइंग बनती है. केले में मौजूद फाइटोकेमिकल फ्रुक्टो ओलिगो सैकेराइड त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करते हैं. जिससे चेहरे पर कसावट आती है.
अल्फांसो, दशहरी, लंगड़ा आदि आम के कई प्रकार सुने होंगे, जो खाने में भी टेस्टी होते हैं. लेकिन संतुलित मात्रा में आम खाने से स्किन पर ग्लो आ सकता है. क्योंकि, आम के अंदर बीटा कैरोटीन विटामिन ए में बदलता है और त्वचा को फायदा देता है.
3. संतरा खाने के फायदे
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए संतरा बेहतरीन फल है. क्योंकि, इसमें विटामिन-सी और पानी की मात्रा होती है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. इससे स्किन में हाइड्रेशन और ग्लो दोनों आता है.
4. सेब खाने के फायदे
आप ने सुना ही होगा कि सेहत के लिए सेब खाना काफी लाभदायक होता है. लेकिन सेब खाने से मुंहासों का इलाज भी होता है. क्योंकि सेब के छिलके में पेक्टिन होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है.
5. अंगूर खाने के फायदे
स्किन के लिए अंगूर खाना भी फायदेमंद होता है, क्योंकि यह फल झुर्रियां, झाइयां जैसे बुढ़ापे के लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद करता है. अंगूर में मौजूद रेस्वेराट्रोल एंटी-एजिंग गुण की तरह काम करता है और चेहरे को जवान बनाए रखने में मदद करता है.