Facebook ने फर्जी अकाउंट्स पर की बड़ी कार्रवाई, जानिए कितने पेज हटाए गए


सैन फ्रांसिस्को: Facebook भले लोगों को जोड़ने और सोशल नेटवर्क बेहतर बनाने के मकसद से बनाया गया. लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर फर्जी और झूठे अकाउंट्स का बोलबाला है. अब फेसबुक ने ऐसे फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. फेसबुक ने 1,196 अकाउंट, इंस्टाग्राम से 994 दुर्भावनापूर्ण अकाउंट को हटा दिया है, साथ ही इसने फर्जी 7,947 पेज और 110 ग्रुप्स भी हटा दिए हैं. अक्टूबर में, फेसबुक ने अकाउंट, पेज और ग्रुप्स के 14 नेटवर्क हटा दिए. उनमें से आठ – जॉर्जिया, म्यांमार, यूक्रेन और अजरबैजान से थे जिन्होंने अपने देशों में घरेलू ऑडियंस को टारगेट किया और छह नेटवर्क – ईरान, मिस्र, अमेरिका और मेक्सिको से हटाए जो अपने देशों के बाहर के लोगों पर फोकस्ड थे.

चुनाव से पहले म्यांमार के कई अकाउंट्स हटे
म्यांमार में, इसने 36 फेसबुक अकाउंट, छह पेज, दो ग्रुप और एक इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाया जो एक पीआर एजेंसी ओपनमाइंड से लिंक है. फेसबुक ने एक बयान में कहा, ‘हमने इस नेटवर्क को म्यांमार में नवंबर चुनाव से पहले इस क्षेत्र में संदिग्ध समन्वित इनऑथेन्टिक बिहेवियर की हमारी सक्रिय जांच के हिस्से के रूप में पाया.’ सोशल नेटवर्क ने म्यांमार में लोगों द्वारा संचालित 10 फेसबुक अकाउंट, 8 पेज, 2 ग्रुप और 2 इंस्टाग्राम अकाउंट को भी हटा दिया. ये घरेलू ऑडियंस पर केंद्रित थे. अमेरिका में, फेसबुक ने 202 फेसबुक अकाउंट, 54 पेज और 76 इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाया, जो एक अमेरिकी मार्केटिंग फर्म, रैली फोर्ज से जुड़े हुए थे और टर्निग पॉइंट यूएसए और इनक्लूसिव कंजर्वेशन ग्रुप की ओर से काम कर रहा है. फेसबुक ने कहा, ‘हम दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रगति कर रहे हैं, लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा है, यह एक निरंतर प्रयास है. हम लगातार आगे रहने के लिए सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!