फेसवॉश या साबुन, चेहरे के लिए क्या है सुरक्षित, जानें
शरीर की अधिकतर खूबसूरती चेहरे पर टिकी होती है. जिसे साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए रोजाना साफ करना चाहिए. भारत में मुंह धोने के लिए सबसे ज्यादा फेसवॉश और साबुन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों में सबसे सुरक्षित और फायदेमंद कौन-सा उत्पाद है. आइए इस विषय के बारे में आर्टिकल में आगे जानते हैं.
चेहरे के लिए क्या फायदेमंद है – साबुन या फेसवॉश?
चेहरे के लिए साबुन या फेसवॉश में से बेहतर खोजने के लिए आपको इन दोनों का स्किन पर असर जानना पड़ेगा. जो कि निम्नलिखित है.
चेहरे पर साबुन लगाने का असर
विभिन्न जानकारी के मुताबिक, स्किन का पीएच लेवल 5 के आसपास होता है. लेकिन, एक आम साबुन का पीएच लेवल 9-10 के बीच होता है. जो कि केमिकल द्वारा बेहतर सफाई देने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि 7 से ज्यादा पीएच लेवल अल्कलाइन कहलाता है और एसिडिक नहीं होता. जिस कारण साबुन गंदगी के साथ स्किन का मॉइश्चर भी छीन लेता है और स्किन का पीएच लेवल 8 तक ले जाता है. जो कि एक अनहेल्दी स्किन का संकेत है. वहीं साबुन खुला रखा रहता है, जिसके कारण उस पर बैक्टीरिया व गंदगी जमने का खतरा भी अधिक होता है. जो कि त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकता है.
चेहरे पर फेसवॉश लगाने का असर
मुंह धोने के लिए फेसवॉश में हल्के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. जो स्किन का मॉइश्चर साबुन के मुकाबले बचाने में मदद करते हैं. वहीं, साबुन के मुकाबले चेहरे की स्किन टाइप और स्किन प्रॉब्लम्स के मुताबिक फेसवॉश के विकल्प ज्यादा मौजूद होते हैं. वहीं, हर बार इस्तेमाल करने पर फेसवॉश का कंटेंट साफ मिलता है.
चेहरे के लिए साबुन और फेसवॉश में से क्या है बेहतर?
चेहरे पर साबुन और फेसवॉश इस्तेमाल करने का असर जानने के बाद कहा जा सकता है कि साबुन के मुकाबले फेसवॉश फेस स्किन के लिए बेहतर है. क्योंकि, यह त्वचा की संवेदनशीलता और नमी को बरकरार रखता है. वहीं, अगर आप साबुन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो चेहरे के लिए बनी साबुन लगाएं या हर्बल व मेडिकेटेड सोप का इस्तेमाल करें.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...