यात्रियों की मांग पर 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 10 अप्रैल से शुरू

File Photo

बिलासपुर. रेल यात्रियो की सुविधा एवं मांग को ध्यान मे रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 10 अप्रैल, 2021 से शुरू की जा रही है । सभी गाड़ियो का परिचालन विभिन्न तिथियो मे किया जाएगा । 08740 बिलासपुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से, 08749 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से, 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से, 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से, 08736/ 08735 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 एवं12 अप्रैल, 2021 से, 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल, 2021 से, 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 एवं11 अप्रैल, 2021 से, 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 एवं11 अप्रैल, 2021 से आगामी आदेशानुसार तक चलेगी । इन सभी गाड़ियो में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!