May 13, 2024

रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 5 जुलाई से सप्ताह में 4 दिन , मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा

File Photo

बिलासपुर. रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर एवं कोरबा के मध्य 08249/ 08250 रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 08249 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 05 जुलाई, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी कोरबा से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को 08250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 06 जुलाई, 2021 से दी जा रही है । यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 04 चेयरकार, 01 एसी चेयरकार एवं 06 सामान्य सहित कुल 13 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

पर्याप्त यात्री नहीं विशाखापट्टनम स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द : पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण विशाखापट्टनम एवं रायपुर के मध्य चलने वाली 08527/ 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 21 जून’ से 01 जुलाई, 2021 तक रद्द किया गया है । रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है  :-
1) 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21 से 30 जून,  2021 तक रद्द रहेगी ।
2) 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22 जून से 01 जुलाई,  2021 तक रद्द रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने व्यापारियों के साथ बैठक
Next post ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार ने जीता GOLD MEDAL
error: Content is protected !!