बल्हारशाह एवं ठाकुरनगर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बल्हारशाह-ठाकुरनगर (कोलकाता) के मध्य एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 01029 बल्हारशाह-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन  दिनांक 27 मार्च 2022 को तथा गाड़ी संख्या 01030  ठाकुरनगर-बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन  दिनांक 30 मार्च 2022 को चलाई जा रही है ।  यह स्पेशल ट्रेन  एक फेरे के लिए चलाई जा रही है ।
गाड़ी संख्या 01029 बल्हारशाह-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन रविवार को बल्हारशाह से 21.30 बजे रवाना होकर चंद्रपुर21.40 बजे, नागपुर 00.40 बजे तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन में अगले दिन आगमन 02.43 बजे प्रस्थान 02.45 बजे, दुर्ग स्टेशन में आगमन 05.15 बजे प्रस्थान 05.20 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 05.55 बजे प्रस्थान 06.05 बजे रावना होकर महासमुंद, बगबहरा, काम्ब्रगानवी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम जंक्शन, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, भुवनेश्वर, कटक, खड़गपुर जंक्शन, कोलकाता एवं   ठाकुरनगर स्टेशन में आगमन 11.20 बजे पहुंचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01030  ठाकुरनगर-बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन  दिनांक 30 मार्च, 2022 को  ठाकुरनगर (कोलकाता) से 13.30 बजे रवाना होगी तथा कोलकाता, खड़गपुर जंक्शन, कटक, भुवनेश्वर, छत्रपुर, ब्रह्मपुर, विजयनगरम जंक्शन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, मुनिगुडा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बगबहरा, काम्ब्रगानवी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, महासमुंद होकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायपुर 15.55 बजे , दुर्ग 16.55 बजे, गोंदिया 19.15 बजे, नागपुर 22.10 बजे एवं 03.00 बजे  बल्हारशाह  पहुंचेगी । इस स्पेशल गाड़ी में 02 एस एल आर डी, 02 सामान्य, 11 स्लीपर सहित केल 15 कोच उपलब्ध रहेगी ।
विशाखापट्नम-कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापट्नम-कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्नम-कोरबा एक्सप्रेस में 03 अप्रैल 2022 से 02 मई 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस में 04 अप्रैल 2022 से 03 मई 2022 तक उपलब्ध रहेगी l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!