हावड़ा एवं अहमदाबाद के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. यात्रियो की सुविधा के लिए हावड़ा – अहमदाबाद – हावड़ा के मध्य 04 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा दी जा रही है । यह गाड़ी हावड़ा से अहमदाबाद के लिये प्रत्येक सोमवार दिनांक 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2021 को 02412 नंबर के साथ चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 14.35 बजे रवाना हो कर अगले दिन 01.15 बजे बिलासपुर, 03.00 बजे रायपुर, 04.00 बजे दुर्ग, 08.00 नागपुर होते हुए रात 00.20 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी । इसी प्रकार यह ट्रेन अहमदाबाद से हावड़ा के लिए प्रत्येक बुधवार को दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 जून 2021 को 02411 नंबर के साथ चलेगी । यह ट्रेन अहमदाबाद से 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.15 बजे नागपुर, 11.30 बजे गोंदिया, 13.40 दुर्ग , 14.15 बजे रायपुर , 16.00 बजे बिलासपुर, 19.35 बजे झारसुगुड़ा होते हुए 05.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य तथा 16 स्लीपर सहित कुल 22 कोच रहेगे । इस गाड़ी का ठहराव खड़कपुर, टाटा नगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, वर्धा, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पालदी, नंदूबर, सूरत, वडोदरा, आनंद, नाडियाड में रहेगा ।