May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

स्वैच्छिक संगठन अथवा स्वेच्छा से भाग लेने वाले नागरिक अभियान में हो सकते हैं शामिल : प्रदेश में 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा के अंतर्गत शून्य से 06 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन तथा ऊंचाई, लंबाई माप कर पोषण ट्रेकर एप्प में एंट्री कर पोषण संबंधी सकरात्मक मुद्दों को उजागर किया जाएगा ताकि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा मिले तथा माता-पिता के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर निरन्तर स्वस्थ बालक बालिका निर्माण की आदत बनी रहे तथा कुपोषित बच्चों के साथ स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाये। इसके अतिरिक्त इस आयोजन से पोषण, स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर सामुदायिक सदभावना को बढ़ा कर, आईसीडीएस सेवाओं का विस्तार तथा बच्चों का नियमित विकास की निगानी और कुपोषण की समस्या पर उपचारात्मक हस्तक्षेप जैसे उद्देश्यों की पूति की जाएगी। इस अवधारणा के साथ स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
स्पर्धा के आयोजन में शून्य से 6 वर्ष तक बच्चों की वृद्धि निगरानी आंगनबाड़ी केंद्रों का कल्स्टर बनाकर की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र के अतिरिक्त पंचायत, स्कूल, पीएचसी, शिशु अस्पताल तथा अन्य स्थानों में भी वजन लेकर ऑनलाईन एन्ट्री पोषण ट्रेकर एप में की जाएगी। बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन आंगनबाड़ी के अतिरिक्त अन्य एजेंसी जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्वैच्छिक संगठन विभिन्न रेसिडेंट एसोसिएशन, यूथ क्लब, स्कूल टीचर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पीड्रियाटिक एसोसिएशन इत्यादि के द्वारा भी किया जा सकता है। अतः जो भी स्वैच्छिक संगठन अथवा गणमान्य नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होना चाहते है। वे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर से संपर्क कर सकते है।

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी बादल केंवट पिता रति केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी पचरीघाट केंवटपारा जूना बिलासपुर एवं अविनाश सोनकर पिता प्रवीण घोरे उर्फ बब्बू उम्र 26 वर्ष निवासी दयालबंद की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।  इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर मो.नं. 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं.  94791-93099 , नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली 92946-90028, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली 07752-222541, मो नं. 94791-93018 पर संपर्क किया जा सकता है।

होली पर बंद रहेगी मदिरा दुकानें : होली त्योहार के अवसर पर 18 मार्च को जिले की तमाम मदिरा दुकानें बंद रहेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए है। उन्होंने आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बंद का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अरईबंद में नाला बहाल, भूमि अंतरण पर लगी रोक : तखतपुर तहसील के ग्राम अरईबंद में मिट्टी से पाट कर समतल बना दिये गये प्राकृतिक नाले को खोलकर पूर्ववत बहाल कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने प्राकृतिक नाले को पाटे जाने संबंधी सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम महेश शर्मा ने आज दल-बल के साथ मौके का दौरा किया। उन्होंने जेसीबी मशीन के साथ पाटे गये नाले को अपने सामने साफ कराया। भविष्य में इस स्थल पर अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही न हो, इसके लिए भूमि के अंतरण पर भी उन्होंने रोक लगा दी है।

घुटकू में लोक सुनवाई 20 अप्रैल को : तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकू में कोल परियाजना के विस्तार के लिए 20 अप्रैल को लोक सुनवाई आयोजित की गई है। यह सुनवाई घुटकू के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि मेसर्स फिल कोल बेनिफिट प्राईवेट लिमिटेड ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुुर  से अपनी घुटकू स्थित यूनिट के विस्तार के लिए आवेदन किया है। उन्होंने 9.93 हेक्टेयर में संचालित 2.5 एमटीपीए कोल वाशरी को 5 एमटीपीए क्षमता में बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की मांग की है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्तानुसार लोक सुनवाई की तिथि 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नियत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Jio के इस Plan ने की Airtel-Vi की बोलती बंद! 28 दिन तक रोज 1GB डेटा मिलेंगे
Next post डॉ. चरणदास महंत ने स्मरण करते हुए उल्लेखनीय कार्यों को किया याद
error: Content is protected !!