चर्चित पटवारी कौशल यादव हुए निलम्बन से बहाल

बिलासपुर. बिलासपुर तहसील के चर्चित पटवारी कौशल यादव को कलेक्टर सौरभ कुमार ने निलम्बन से बहाल कर दिया है। आपको बता दें कि विधानसभा में मोपका के भोंदूदास प्रकरण की गूंज उठने के बाद जुलाई माह में कौशल यादव पटवारी को निलम्बित कर दिया गया था। लेकिन बाद में जाँच में यह साबित होने के बाद कि मोपका का भोंदूदास प्रकरण कौशल यादव के कार्यकाल का नहीं था जबकि वर्ष 2015-2016  में घोटाला के समय कौशल यादव की मोपका में पोस्टिंग ही नहीं थी। उस समय कौशल यादव मुंगेली शहर के पटवारी हुआ करते थे। वह वर्ष 2020 में मोपका आया। कलेक्टर ने मानवीय आधार पर और न्याय संगत निर्णय लेते हुए कौशल यादव को बहाल कर दिया है।  बहरहाल बिलासपुर का राजस्व विभाग अभी विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर है। बिलासपुर तहसील का राजस्व विभाग पटरी पा नहीं आ पा रहा है। आए दिन घोटालों की झड़ी लगे रहती है। एक पटवारी अशोक जायसवाल विगत एक माह से भोंदूदास घोटाले में जेल में बंद है। पुलिस  के अनुसार अभी और भी कई रसूखदार और  राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हवालात की हवा खाने जा सकते हैं। जिसमें एक पूर्व चर्चित तहसीलदार के भी रडार में आ सकने की चर्चा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!