FAU-G गेम में नहीं हैं PUBG मोबाइल इंडिया जितनी हिंसा और खून खराबा! जानिए क्यों हुआ बदलाव
नई दिल्ली. FAU-G मोबाइल गेम को शानदार रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. FAU-G गेम के लिए Google Play Store के जरिए लाखों लोगों प्री-रजिस्ट्रेशन कराए हैं. यह गेम 2020 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मदी है. मालूम हो कि कुछ वीक पहले ही FAU-G के डेवलपर्स ने घोषणा की थी कि इसके प्री-रजिस्ट्रेशन ने 1.06 मिलियन का रिकॉर्ड पार किया है. हालांकि, Google Play Store पर FAU-G को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं.
Google Play Store पर बदल गई FAU-G की कंटेंट रेटिंग
शुरुआत में जब गेम को Google Play Store पर लॉन्च किया गया था, तो इसकी कंटेंट रेटिंग 16+ से ऊपर के खिलाड़ियों की होनी चाहिए थी लेकिन इसमें बदलाव आया है. वर्तमान में Google Play Store पर FAU-G के लिए कंटेंट रेटिंग 16+ से बदलकर Teen हो गई है. गेम में Teen रेटिंग का अर्थ है कि ब्लडशेड यानी खून खराबा, एक्शन और हिंसा में कमी देखने को मिली है. क्योंकि ये सब चीजें ज्यादा होने से उन बच्चों पर गेम का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है जो इसे खेलने में दिलचस्पी रखते हैं.
इस गेम के पक्ष में नहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
PUBG मोबाइल इंडिया का NCPCR की चेयरपर्सन प्रियांक कानोंगो (Priyank Kanoongo) के साथ विवाद चल रहा है. उन्होंने कहा PUBG मोबाइल से जुड़ी ग्राफिक हिंसा (graphic violence) के कारण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection) इस तरह के खेल के पक्ष में नहीं है.
लॉन्च से पहले यहां से डाउनलोड हो रहा FAU-G
अब यदि आप Google Play Store में FAU-G टाइप करते हैं, तो FAU-G दिखाई देगा लेकिन इसे अभी तक डाउनलोड या खेला नहीं जा सकता है. जब आप FAU-G पर क्लिक करते हैं, तो यह आपको गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने में हेल्प करेगा. अगर आप इस गेम को फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.ncoregames.com पर जाएं. गेमर्स इस वेबसाइट से FAU-G की एपीके फाइल डाउनलोड कर रहे हैं. हालांकि, अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि FAU-G की आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया जाना बाकी है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया गेम लीक होने का दावा
सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, उन्हें इस गेम से संबंधित कई नक्शे, ग्राफिक्स मिले हैं लेकिन अभी इसकी कोई प्रामाणिकता नहीं है. क्योंकि इस संबंध में nCore Games ने इस तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लिहाजा गेम के शौकीन लोगों को सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी खबर का शिकार नहीं होना चाहिए.