धारदार हथियार से महिला सरपंच की हत्या
जशपुर. जिले के फरसाबहार ब्लॉक के जोरंदा झरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हाल ही में निर्वाचित महिला सरपंच की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वारदात को निर्ममता से अंजाम दिया गया। हत्या के पीछे कौन है और किन परिस्थितियों में यह अपराध हुआ, इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।
इस संबंध में तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया, “मृतका डोंगा दरहा की नवनिर्वाचित सरपंच थी। फिलहाल उसका शव अस्पताल में रखा गया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा इलाके में पूछताछ की जा रही है और अपराधियों तक पहुँचने के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।