FIFA Women’s World Cup 2023: इन 2 देशों की संयुक्त दावेदारी हुई मजबूत
ज्यूरिख. फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा (FIFA) ने 2023 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की 3 दावेदारियों में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी को बेस्ट आंका है. फीफा ने कहा है कि 32 टीमों के पहले टूर्नामेंट की आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की परियोजना रिपोर्ट का आंकलन करनेके बाद अधिकतम पांच में से 4.1 अंक दिए गए हैं. जापान को 3.9 अंक जबकि कोलंबिया को 2.8 अंक मिले हैं लेकिन इन दोनों की दावेदार फीफा की फैसला करने वाली परिषद के पास जाने की पात्र है जो 25 जून को दावेदारी के विजेता का चयन करेगी. इस पैनल के 37 सदस्यों को मतदान का अधिकार है और सभी के मत सार्वजनिक किए जाएंगे.
फीफा ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बोली को व्यावसायिक रूप से सबसे अनुकूल पाया है. ब्राजील भी इस टूर्नामेंट के लिए पहले दावेदार बनने को तैयार था, लेकिन इस लैटिन अमेरिकी देश में कोरोना वायरस संक्रमण और इससे मरने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है, ऐसे में ब्राजील ने इस टूर्नामेंट के मेजबानी का दावा छोड़ दिया था.