April 19, 2024

वनडे टीम के नए उपकप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि रोहित पहले ही टी20 टीम के कप्तान बनाए जा चुके हैं. अब चर्चा इस बारे में की जाएगी कि वनडे टीम का नया उपकप्तान कौन होगा. इस पद के लिए टीम इंडिया में ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं नए उपकप्तान

केएल राहुल 

रोहित शर्मा के कप्तान चुने जाने के बाद केएल राहुल नए उपकप्तान बन सकते हैं. केएल राहुल भी एक सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी काफी अच्छी की है. वहीं राहुल पहले ही टी20 टीम की उपकप्तानी करते हैं. राहुल विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं और अगर एक विकेटकीपर को खेल की अच्छी समझ भी होती है. राहुल इस टीम के नए उकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

ऋषभ पंत

राहुल की ही तरह टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही भी टीम इंडिया के नए उपकप्तान बनने के दावेदार हो सकते हैं. दरअसल पंत ने अपने आपको अब एक लंबे समय के लिए भारतीय टीम में स्थापित कर लिया है. सेलेक्टर्स पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह पंत को भी आजमा सकते हैं. पंत भी धोनी की ही तरह एक चालू विकेटकीपर हैं और उन्हें भी विकेट की पीछे से खेल की अच्छी समझ होती है. वहीं आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बेहतरीन अंदाज में की. ऐसे में रोहित के साथ पंत की जोड़ी हिट साबित हो सकती है.

श्रेयस अय्यर

उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान बनने के तीसरे सबसे बड़े दावेदार हैं. अय्यर नंबर 4 पर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार 2020 में आईपीएल का फाइनल खेला था. अय्यर ने चोटिल होने के बाद टेस्ट में बेहतरीन वापसी की. उन्होंने इस फॉर्मेट के अपने पहले ही मैच में शतक ठोका. श्रेयस अय्यर को रोहित के साथ भारत की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपको पागल साबित कर सकते हैं इस राशि वाले लोग, हमेशा रहें बचकर
Next post दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, एक साथ 3 खिलाड़ी हुए बाहर
error: Content is protected !!