April 28, 2024

Team India के इस खिलाड़ी का अगले मैच में कटेगा पत्ता

टीम इंडिया का वो धाकड़ खिलाड़ी जो कभी उसकी सबसे बड़ी ताकत होता था, अब वो ही भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है. ये खिलाड़ी कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए हीरो साबित होता था, लेकिन अब यह कई मौकों पर टीम इंडिया (Team India) के लिए विलेन साबित हो रहा है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए बोझ बनता जा रहा है. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं.

टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार निकला ये खिलाड़ी

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाने के बावजूद ये मैच हार गई. टीम इंडिया की इस हार के सबसे बड़े विलेन भुवनेश्वर कुमार साबित हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में अपने 4 ओवर में कोटे में कुल 43 रन लुटाए. भुवनेश्वर कुमार का इकोनॉमी रेट इस दौरान 10.80 का रहा. इस घटिया प्रदर्शन के कारण अगले मैच में भुवनेश्वर कुमार का पत्ता कटना तय नजर आ रहा है.

खत्म ही माना जा रहा करियर

भुवनेश्वर कुमार का करियर अब खत्म ही माना जा रहा है, क्योंकि अब उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) को उमरान मलिक जैसा खतरनाक तेज गेंदबाज मिल गया है, जो लगातार 150 Kmph से ज्यादा की गति से बॉलिंग करता है. भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में जगह नहीं बनती. भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में न तो कोई रफ्तार है और न ही वह अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों में डर पैदा कर सकते हैं.

कई देशों के बल्लेबाजों ने जमकर धज्जियां उड़ाई

भुवनेश्वर कुमार की कई देशों के बल्लेबाजों ने जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. भुवनेश्वर कुमार अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लायक नहीं रहे. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और 60 टी20 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं, वह पिछले तीन साल से टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनकी घटिया गेंदबाजी के लिए कुमार की आलोचना हुई थी. अब वनडे और टी20 टीम से भी उनका पत्ता कटना तय नजर आ रहा है.

टीम इंडिया में जगह के हकदार नहीं

भुवनेश्वर कुमार की जगह उमरान मलिक Playing 11 में मौका पाने के हकदार हैं. भुवनेश्वर कुमार अब गति खो चुके हैं, शुरुआत में उसके पास सटीकता थी, जहां वह गेंद को स्विंग करके विकेट ले रहे थे. अब शायद उमरान मलिक को देखने का समय आ गया है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चोटों के कारण भुवनेश्वर कुमार का करियर पटरी पर नहीं लौटा है. उन्हें आईपीएल 2020 के बीच सीजन में ही कूल्हे में चोट के चलते हटना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 15 जून से सूर्य की तरह चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य, मिलेगी सफलताएं
Next post टीम इंडिया इतिहास रचने से एक कदम रह गई दूर
error: Content is protected !!