हिंदी विश्वविद्यालय में फिल्मोत्सव गुरुवार को
वर्धा. एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एवं ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 3 मार्च को अपराह्न 2.30 बजे से ग़ालिब सभागार में समिश्र पद्धति से एक दिवसीय फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरत कुमार पालिता करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ फिल्मकार एवं लेखक श्री कमल स्वरूप ‘मूक सिनेमा एवं स्व का जागरण : विशेष संदर्भ महाराष्ट्र’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम में ‘वारली चित्र’ वृत्तचित्र का परिचय एवं प्रदर्शन, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ वृत्तचित्र का परिचय एवं प्रदर्शन तथा ओड़िशा केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा वृत्तचित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका मिश्र, संचालन डॉ. यथार्थ मंजुल एवं धन्यवाद ज्ञापन एक भारत श्रेष्ठ भारत के सह-नोडल अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय करेंगे।