September 1, 2023
गढ़ कलेवा में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
बिलासपुर. भक्त कंवरराम द्वार स्थित गढ़कलेवा मे अचानक आग लग गयी. आग लगने से अंदर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन के लिए गढ़ कलेवा खोला गया है।शुक्रवार दोपहर व्यंजन बनाने के दौरान किचन से अचानक धुँवा उठने लगा. और देखते ही देखते आज चारों ओर फैल गया. अग्निशमन की तीन दमकल गाड़ियों ने अकबर काबू पाया. गढ़कलेवा में घरेलू सिलेंडर का हो रहा उपयोग गढ़ कलेवा के संचालन की जिसे जिम्मेदारी मिली है।वह कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग कर घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहा है. आगजनी के बाद जब दमकल कर्मियों ने गढ़ कलेवा के किचन से सिलेंडर बाहर निकाला तो वह घरेलू सिलेंडर निकला।