May 2, 2024

तिफरा फ्लाई ओवर में चल रहा है अंतिम चरण का काम

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. तिफरा फ्लाई ओवर का काम लगभग अंतिम चरण में चल रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी माह में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। डामरीकरण और रंग रोगन का काम किया जा रहा है। हाई कोर्ट की फटकार के बाद इस वर्ष इसका काम पूरा होने जा रहा है। हालाकि इसका कब उद्घाटन किया जाएगा इसकी तारीख अभी तय नहीं हो सका है।
रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में यातायात की समस्या को देखते हुए एक और ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति मिली लेकिन तय समय इसे पूरा नहीं किया जा सका। हाई कोर्ट की फटकार के बाद ले देकर इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही अधिकारियों ने इसका वेट परीक्षण भी किया था। तीन दिनों तक अधिकारियों ने ट्रायल लिया था। फ्लाई ओवर में ब्रिज डामरी करण, रंगाई, पोताई और नीचे में बाउंड्री वॉल बनाया जा रहा है। राजीव गांधी चौक से रेलवे पटरी के उस पार तक काम लगभग पूरा हो चुका है। नए ब्रिज के चालू होने से यात्री बसों के साथ साथ आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
थोक सब्जी मंडी, बस स्टेंड और हाई कोर्ट आने जाने वालों को जाम की समस्या निजात मिलेगी साथ तिफरा, यदुनंदन नगर के आलावा उद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले लोग इस ब्रिज के खुलने का इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निकाय चुनाव में हार की शर्म से पुरंदेश्वरी नहीं आई : कांग्रेस
Next post सर्दियों में गुड़ की चाय पीएं, कई बीमारियां रहेंगी दूर, ये है बनाने का सरल तरीका
error: Content is protected !!