तोरवा पुल के पास अपार्टमेंट में आग, 10 बाइक जलकर राख
बिलासपुर. तोरवा पुल के पास स्थित वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। यह हादसा पार्किंग क्षेत्र में हुआ, जहां खड़ी 10 मोटरसाइकिलें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। इसके अलावा, एक कार का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की यह घटना लगभग रात 2:30 बजे हुई। जैसे ही पार्किंग से आग की तेज लपटें उठने लगीं, अपार्टमेंट के रहवासियों की नींद खुल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉलोनीवासियों ने तुरंत प्रयास कर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। उनकी सतर्कता के चलते कार पूरी तरह से जलने से बच गई, हालांकि उसका एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि उन्होंने पार्किंग परिसर में लगे होल्डर से चिंगारी निकलते हुए देखा था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत तोरवा थाने को सूचित किया, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।