हाजियों का पहला जत्था रवाना 

बिलासपुर. ज़िले से हज शरीफ में जाने वाले हाजियों का पहला जत्था आज दिनांक 9/6/23 को रात्री 10 बजे शिवनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुए हज शरीफ में जाने वाले यात्रीयो में तालापारा से मुजफ़्फ़रूल इस्लाम, राजकिशोर नगर से आरिश मोहम्मद,  फ़हमीदा बेगम, कुदूदंड से अमिरुल्लाह,  वफ़ात, अकरमुल्लाह, अशरउल्लाह, रतनपुर से नवाब ख़ान, रमज़ान ख़ान, हलीमा बेगम, डॉ जुम्मन ख़ान, सैय्यद हबीब अली, कमरून बी तोरवा से नईम हुसैन, श्रीमती अस्मत हुसैन, लगरा से मोहम्मद इक़रार, अनवरी बेगम, रानी गाव से समशेर ख़ान, शाहजहा बेगम, यदुनंदन नगर से मोकिम ख़ान, फ़रीदा बेगम, मसउर ख़ान, अख़्तरी बेगम, नूर आलम, एव अन्य हाजी साहेबान रवाना हुए।रेलवे स्टेशन शिवनाथ एक्सप्रेस पर हाजी साहेबानो का इस्तक़बाल करने प्रमुख रूप से अब्दुल इब्राहिम पार्षद, शाहिद मोहम्मद मुस्लिम विकास के सचिव, आसिफ़ मेमन, हाजी शरीफ गुरु जी, अकिल रिज़वी, सैय्यद इमरान, शाहिद रज़ा, अज़हर ख़ान, रियाज़ क़ादरी (कवर्धा), शौक़त ख़ान, शोहेल ख़ान, रिजवाना ख़ान उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!