June 15, 2024

छत्तीसगढ़ के लाल ने किया देश का नाम रोशन

बिलासपुर. अंतरराष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप नेपाल योगा एसोसिएशन, एशियाई योग फेडरेशन और इंटरनेशनल ऎमच्युर गेम्स की माध्यम से 13th नवंबर 2021 को नेपाल, पोखरा में सम्पन्न हुआ।*ये कॉम्पिटिशन ट्रेडिशनल योग और रीदमिक योग में थी। उक्त चैंपियनशिप में भारत सहित अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये कम्पटीशन का ओपनिंग इंटरनेशनल amateur गेम्स के सचिव सुरेश गांधी और नेपाल योगा के सचिव संतोष श्रेष्ठ के करकमलों से हुआ।


अत्यंत हर्ष कि बात है कि उक्त इंटेरनेशनल चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग से लक्ष्मी प्रसाद अनंत छत्तीसगढ़ (भारत) सिल्वर मैडल के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया तथा मध्य प्रदेश महिला वर्ग से सुश्री अल्पना पांडेय ने गोल्ड मैडल हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिससे मध्यप्रदेश के साथ पूरे भारत देश का नाम रोशन किया। दोनों ही प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में असाधारण उत्साह का प्रदर्शन किया इन दोनों की असाधारण और शानदार उपलब्धि युवा वर्ग को योग के लिये प्रेरित करेगी। इन दोनों प्रतिभागियों ने इस उपलब्धि के लिये छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह,छत्तीसगढ़ योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष प्रिंस भाटिया, एम आर बेग (N.I.S.) सह (सहायक क्रीङा अधिकारी बिलासपुर) एवं योग मित्र जय कौशिक, शंकर यादव, शंकर परिहार एवम सभी सहयोगी को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्कूल में जाकर बच्चों को जागरूक किया गया
Next post VIDEO – घर के राशन से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही : त्रिलोक श्रीवास
error: Content is protected !!