May 11, 2024

दिल्ली-मेरठ के बीच पहली नमो भारत ट्रेन स्पीड 180 किमी

साहिबाबाद . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) गलियारे के 17 किलोमीटर लंबे खंड का शुक्रवार को उद्घाटन किया। उन्होंने साहिबाबाद और दुहाई डिपो स्टेशन को जोड़ने वाली ‘नमो भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और इसमें सफर किया। इसी के साथ ही भारत में आरआरटीएस की शुरुआत हो गई। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। मोदी ने स्टेशन में प्रवेश करने के लिए स्मार्ट कार्ड भी खरीदा और वह ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बने। आरआरटीएस गलियारे का काम पूरा होने के बाद दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय एक घंटे से भी कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आइकॉनिक व्हिस्की ने 1 मिलियन (10 लाख) पेटियों का माइलस्टोन पार किया
Next post भाजपा प्रत्याशी अमर के पुत्र आदित्य ने पिता के लिए मांगा समर्थन
error: Content is protected !!