पहले स्कूटी रोकी, फिर दिनदहाड़े हथियार दिखा कर डराया और महिला से छीन ली चेन


ग्वालियर. आज-कल चोर चोरी करने के नए-नए पैतरे खोजते रहते हैं. ऐसी ही एक वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद हैरान हो जाएंगे. वीडियो में चोर बेखोफ होकर लूटपाट करते दिख रहे हैं. ये दिनदहाड़े लूट का वीडियो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से आया है, जिसमें दो बाइक सवार चोर स्कूटी पर जाती हुई महिला से उसकी चेन झपट (Chain Snatching) लेते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऐसे हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक ये घटना ग्वालियर (Gwalior) की है, जहां एक स्कूटी पर महिला और उसका बेटा कहीं जा रहे हैं. तभी दो बाइक सवार शख्स स्कूटी पर जा रही महिला का पीछा करते हैं, फिर मौका मिलते ही महिला से चेन छीनने की कोशिश करने लगते हैं. इस दौरान दोनों के बीच नोक-झोंक भी होती है, जिसके बाद एक शख्स महिला पर पिस्टल तान देता है और उससे चेन छीन लेता है. चोर का दूसरा साथी बाइक स्टार्ट करके रखता है. वारदात को अंजाम देकर दोनों चोर वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं. घटना के बाद महिला और उसका बेटा दहशत में आ गए.वारदात के समय सड़क से गाड़ियां गुजरती दिख रहीं हैं. ऐसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी चोर लूटपाट कर रहे हैं. ये वारदात मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है.

पुलिस ने ये कहा

इस घटना पर ग्वालियर के पदव पुलिस स्टेशन के टाउन इंस्पेक्टर विवेक अस्थाना ने कहा कि हमारे पास पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज है और हम जल्द ही अज्ञात चेन चोरों को गिरफ्तार कर लेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!