June 29, 2024
नदी पार कर रहे टैंक पर सवार सेना के पांच जवानों डूबे
लेह. लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास शुक्रवार देर रात T-72 टैंक पर सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना यहां से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास शुक्रवार देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई।
धिकारियों के मुताबिक पांच सैनिकों को लेकर जा रहा टी-72 टैंक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गया। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि पूर्वी लद्दाख में एक सीमावर्ती स्थान पर एक टैंक को नदी पार कराने की कोशिश के दौरान हुई दुर्घटना में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। सिंह ने इस हादसे के बाद, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये शोक व्यक्त किया।