May 19, 2024

जंग रोकने के लिए कश्मीर की महिला ने PM मोदी से की ये अपील

श्रीनगर. ऐसे समय में, जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण जारी रखा है. वहीं, इसको लेकर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल गांव में विशेष प्रार्थना की जा रही है. यूक्रेन में जन्मी ओलेसिया मजूर अपने माता-पिता और दादी के लिए दिन-रात प्रार्थना कर रही हैं, जो यूक्रेन में फंसे हुए है. ओलेसिया का परिवार यूक्रेन की राजधानी से 300 किलोमीटर दूर रहता है.

कश्मीर में हुई यूक्रेनी महिला की शादी

ओलेसिया की शादी 8 साल पहले एक कश्मीरी बिजनेसमैन बिलाल अहमद से हुई थी. उनके 2 बच्चे भी हैं और पिछले कई सालों से कश्मीर में रह रहे हैं. वहीं, ओलेसिया पिछले 10 दिनों से काफी परेशान हैं. वह अपने माता-पिता और दादी के बारे में चिंतित है, जो इस भयानक समय के दौरान यूक्रेन में फंस हुए हैं.

परिवार के लिए है चिंतित

ओलेसिया का कहना है कि रूस हमारे देश के साथ जो कर रहा है, उससे मैं गुस्से में हूं. मैं अपने माता-पिता और दादी के लिए बेहद चिंतित हूं. वे सभी एक साथ रहते हैं और अपने घर में फंस गए हैं. उनके लिए अपने घर से कहीं, जाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वे बहुत बूढ़े हो चुके हैं. अगर युद्ध और तेज होता है, तो मुझे नहीं पता कि वे क्या करेंगे. अस्पतालों और रिहायशी इलाकों को भी नुकसान पहुंचा है.

पीएम मोदी से की अपील

ओलेसिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूक्रेन का समर्थन करने और रूस को हिंसा समाप्त करने के लिए कहने की भी अपील की. वह कहती हैं कि जिस तरह से वे यूक्रेन में मानव जीवन नष्ट हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि रूस के नागरिकों सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय मानवाधिकारों के लिए खड़े होंगे. वह हर घंटे अपने परिवार को फोन कर, उनसे उनका हाल-चाल पता करती रहती हैं.

यूक्रेन के साथ हो रहा बहुत बुरा 

उन्होंने कहा कि हमारे देश के साथ जो हो रहा है, वह बहुत दुखद है. यूक्रेन में हर कोई तनाव में है. मैं पीएम मोदी से यूक्रेन का समर्थन करने की अपील करती हूं. उन्हें रूसी सरकार से हिंसा रोकने के लिए कहना चाहिए. मुझे बुरे सपने आते हैं और मैं मुश्किल से सो पाती हूं. जब तक युद्ध शुरू नहीं हुआ था, मैं काफी शांति से रह रही थी.

यूक्रेनी महिला को कश्मीरी से हुआ था प्यार

35 वर्षीय ओलेसिया को बिलाल से तब प्यार हो गया, जब वह भारत की यात्रा पर गोवा में थी. उस समय बिलाल का गोवा में कश्मीर शिल्प का बिजनेस था. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और बाद में शादी करने का फैसला किया. कश्मीर में रहने का ओलेसिया का फैसला है और उसने काफी अच्छे से एडजस्ट किया है. कोविड महामारी के कारण उनको कश्मीर आना पड़ा. ओलेसिया कहती हैं कि वह पैसे और व्यवसाय के लिए नहीं, बल्कि परिवार की वजह से चिंतित हैं. ओलेसिया को उम्मीद है कि जल्द हालत बदलेंगे और वह अपने परिवार से मिल पाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रूस-यूक्रेन की जंग से भारत समेत इन देशों को हो रहा नुकसान
Next post No Fly Zone पर पुतिन की पश्चिमी देशों को चेतावनी, कर दिया बड़ा ऐलान
error: Content is protected !!