गायत्री प्रज्ञापीठ रेलवे क्षेत्र में पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ संपन्न
बिलासपुर. गायत्री प्रज्ञापीठ रेलवे क्षेत्र बिलासपुर में बसंत पर्व के उपलक्ष में पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ। बसंत पर्व के शुभ अवसर में गायत्री प्रज्ञापीठ रेलवे क्षेत्र बिलासपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य परम पूज्य गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्म दिवस पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ के माध्यम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की विशेष पूजन अर्चन के साथ हुआ इस कार्यक्रम में काफी परिजनों ने अपना अमूल्य समय देकर यज्ञ में भाग लिया तथा विभिन्न संस्कार नामकरण विद्यारंभ दीक्षा आदि संस्कार भी सम्पन्न कराए गए जिसमें गायत्री प्रज्ञापीठ के सभी सम्माननीय परिजनों का पूरा सहयोग रहा। वरिष्ठ परिजनों को मंत्र चादर तथा श्रीफल से सम्मानित किया गया। अभी हाल में देवरी खुर्द में हुए पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ में विशेष सहयोग देने वाले भाई बहनों तथा गायत्री महिला मंडल देवरीखुर्द को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन गायत्री प्रज्ञा पीठ के समन्वयक श्री होमसिंह साहू द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा उसे अपने जीवन में उतारने की अपील की ताकि मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती में स्वर्ग का पुनः अवतरण हो सके।व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण समाज निर्माण और राष्ट्र के नवनिर्माण में अपने भागीदारी सुनिश्चित करने का भी सभी परिजनों से अपील किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री मंगल राम यादव श्री राकेश अग्रवाल डॉक्टर महेंद्र निर्मलकर श्री विजय मौर्य श्री ऋषि मौर्य श्री नंदकुमार मिश्रा श्री घनश्याम गुप्ता श्री अशोक वर्मा श्री शिवकुमार गुप्ता श्री व्ही के प्रसाद श्री विवेक कुमार राजेश निर्मलकर परिवाजक राधेश्याम श्रीमती सावित्री अग्रवाल श्रीमती शकुन चौहान श्रीमती योगिता साहू श्रीमती सुनीता भारत श्रीमती विमला प्रसाद श्रीमती सुषमा प्रसाद श्रीमती सावित्री वस्त्रकार श्रीमती ए भारती श्रीमती कनक गंगोत्री श्रीमती भानुमति श्रीमती सुशीला यादव श्रीमती जमुना देवी स्वर्णकार आदि परिजनों की भागीदारी रही।