
बदलते मौसम में बीमारी से बचने के लिए फॉलो करें ये 4 टिप्स
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है, जिसके बाद सर्दी का सितम और बढ़ गया है. मौसम विभाग ने सोमवार (आज) को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट है. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं, मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव के चलते अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना बेहद जरूरी है. आपकी जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है और बीमार पड़ सकते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स देंगें, जो आपको मौसम में हो रहे बदलाव के लिए तैयार करेंगे बल्कि इम्यूनिटी मजबूत कर आपको लंबे समय तक बीमारियों से दूर रहेंगे.
पर्याप्त पानी पिएं
सर्दी हो या गर्मी, शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. डिहाइड्रेटेड के कारण आपको ठंड लग सकती है और आप बीमारी पड़ सकते हैं. रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूरी पिएं.
मौसमी फल और सब्जियां खाएं
इन दिनों अधिकांश मौसमी फल और सब्जियों का सेवन जरूर करें. मौसमी फलों में आवश्यक पोषक तत्व और मिनरल्स होते हैं, जो हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं और बीमारियों व संक्रमणों से आपको दूर रखते हैं.
एक्टिव रहें
शारीरिक रूप से एक्टिव रहने से आप बीमारियों से दूर रहते हैं. इसलिए रोजाना कुछ देर व्यायाम करें. व्यायाम करने का सबसे अच्छा समय सुबह होता है, इससे आप पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहेंगे.
अच्छी नींद लें
अच्छी नींद हर चीज का इलाज है. इससे बीमारियों के खतरे को दूर रखने और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. यदि आप अच्छी नींद नहीं लेते हैं तो आप थका हुआ महसूस करेगा.
More Stories
नीली रोशनी से रहें दूर तो बचेगा नूर
दरअसल, स्मार्ट गैजेट्स से निकलने वाली ब्लू लाइट भी एक तरह का रेडिएशन ही है। जिसका आंखों ही नहीं, स्किन...
डाक्टरी सलाह से दवाई लेने में ही है भलाई
अक्सर हमें अपने आसपास, दोस्तों-संबंधियों के यहां देखने को मिलता है कि कई लोग हर छोटी-बड़ी बीमारी का इलाज स्वयं...
अपोलो ने पूरे किए 500 बच्चों के सफल लिवर प्रत्यारोपण
नवी मुंबई /अनिल बेदाग . दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकली इंटीग्रेटेड हेल्थकेयर प्रोवाइडर अपोलो भारत में मरीजों की देखभाल में...
भारत के डॉक्टरों के लिए ‘क्लिनिकल इंटेलिजेंस इंजन’ लॉन्च हुआ
नवी मुंबई / अनिल बेदाग. एशिया के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक, अपोलो हॉस्पिटल्स...
अनिद्रा की समस्या को दूर करेगा पद्मासन
तनाव का हमारे मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं, कि...
आपकी सेहत को बेहतर बना सकते हैं ये साधारण परिवर्तन
एक हेल्दी लाइफस्टाइल का नेतृत्व करना एक ऐसी चीज है जिस पर हर कोई सहमत होता है, हालांकि इसे फॉलो...
Average Rating