May 2, 2024

यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें: संध्या चंद्रसेन

विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने ट्रेफिक पुलिस के साथ चौक चौराहों पर लगाई यातायात की पाठशाला

बिलासपुर.  विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) जरहाभाठा और ट्रेफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से चौक चौराहों पर यातायात की पाठशाला लगाई। इस अवसर पर नर्सिंग असिस्टेंट के बच्चों ने पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात के नियम समझाकर उन्हें जागरूक किया। शहर के मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक और अग्रसेन चौक पर स्लोगन लिखकर तख्ती के माध्यम से राहगीरों को जागरूक किया गया। हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए ट्रेफिक डीएसपी संजय साहू ने हेलमेट भी प्रदान किये। साहू ने बताया कि यातायात की पाठशाला शहर के शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जारी है। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने इस अवसर पर लोगों को सचेत किया कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सुरक्षित जीवन बिता सकते हैं । ये हमारे और हमारे परिजनों के लिये भी सुकून देने वाला रहेगा। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की टीचिंग इंचार्ज मनीषा सैमूएल ने बताया कि शहर के मुख्य चौक चौराहों पर जाकर संस्था के विद्यार्थीयों द्वारा पोस्टर एवम हैंडी दिखाया गया। सिग्नल के रुकने पर सभी विद्यार्थियों को हेंडी एवं पोस्टर लिए हुए लोगों को जागरूक किया।एवम साथ में नारा भी लगाया की दुर्घटना से रखनी है दूरी, तो हेलमेट लगाना है जरूरी। हेलमेट लगाओ जान बचाओ। दुर्घटना से दूरी बनाए, अपना कीमती जीवन बचाएं आदि। लोगों को हेलमेट पहनाकर जागरूक किया गया कि वे लोग हेलमेट लगाकर ही चले,तीन सवारी गाड़ी न चलाएं , शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए आगाह किया गया। संस्था की सचिव संध्या चंद्रसेन ने भी यातायात सुरक्षा के विषय में लोगो को जानकारी दी। इस अवसर पर यातायात पुलिस के रामप्रताप यादव व संस्था के अध्यक्ष  मिंटू अरोरा, सचिव  संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुअल, मानसी सिंग, दीप जोशी, अभिषेक जोशी, शिवानी, आस्था, तनुजा एवं संस्था के  छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिम्स परिसर में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विराजित
Next post कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में हैल्थ चेकअप 
error: Content is protected !!