खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने किया जिले का सघन दौरा

 

खाद्यान्न वितरण शुरू नहीं करने पर राशन दुकान निलंबित

आयोग की कॉल सेंटर का नंबर हर राशन दुकान में लिखाने के निर्देश

स्कूली बच्चों को चावल के साथ पर्याप्त मात्रा में दें दाल और सब्जी

स्कूल, छात्रावास,आंगनबाड़ी का किया सघन निरीक्षण

मंथन में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिए कई निर्देश

बिलासपुर.  राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा एवं सदस्य श्रीमत्ति ज्योति कश्यप, राजेन्द्र महिलांगे तथा सचिव राजीव जायसवाल के द्वारा आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहे। अध्यक्ष श्री शर्मा ने भ्रमण के बाद जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में खाद्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम के आयोग से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा बैठक में राज्य खाद्य आयोग का शिकायत कॉल सेन्टर नम्बर 18002333663 एवं 1967 का उचित मूल्य दुकानों, मध्यान्ह भोजन संचालित स्कूलों, छात्रावासों, आगंनबाड़ी केन्द्रों में प्रदर्शित कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही फोर्टिफाईड चावल के लाभ एवं उपयोग की जानकारी के व्यापाक प्रचार-प्रसार करने एवं इस बारे में प्रामाणिक जानकारी चस्पा कराने के निर्देश दिये गये।

अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने समीक्षा बैठक के पूर्व भ्रमण के दौरान जिले के विकासखण्ड बिल्हा में स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बिल्हा एवं प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बिल्हा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बिल्हा में गंभीर अव्यवस्था पायी गयी। छात्रावास में निवासरत् छात्रों हेतु मूलभूत सुविधाओं में खामी पायी गई तथा छात्रावास के अधीक्षक प्रशांत धर दीवान के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर को दिये गए। इसके बाद बिल्हा के ग्राम भैंसबोड स्थित आगंनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया ।आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युत कनेक्शन नहीं होना पाया गया, जिसकी तत्काल व्यवस्था करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया। अध्यक्ष ने इसके बाद शहर के स्वामी आत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा में मध्यान्ह भोजन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया। स्कूल में संचालित मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षक एवं प्रधान पाठक को निर्देशित किया गया कि छात्र-छात्राओं के लिये बनाये जाने वाले दाल की मात्रा छात्रों की संख्या से कम पाया गया तथा निर्देश दिया गया कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप प्रतिदिन दाल की मात्रा मध्यान्ह भोजन रसोईये को प्रदाय किया जावे एवं छात्रों को परोसा जावे। इसकी कड़ी निगरानी करने हेतु मध्यान्ह भोजन प्रभारी एवं प्रधान पाठक को निर्देशित किया गया। उन्होंने विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम भैसबोड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान उचित मूल्य दुकान भैसबोड़ के संचालक द्वारा अक्टूबर माह की खाद्यान्न के भण्डारण की प्राप्ति ई-पॉस मशीन में नहीं लिया जाना पाया गया, जिसके कारण माह अक्टूबर 2025 का वितरण आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं हुआ था। उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप दुकान का संचालन नहीं करने के कारण दुकान निलंबित करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये। नगर पालिक निगम बिलासपुर के चिंगराजपारा में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान एवं सरकण्डा स्थित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अध्यक्ष द्वारा उचित मूल्य दुकान एवं छात्रावास की व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया गया एवं कुछ व्यवस्थागत सुधार के लिये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!