May 17, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें

आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 6 जून से : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त चार पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 1 बजरंग नगर, वार्ड क्र. 4 गोकुल नगर, ग्राम मुरू तथा ग्राम सकर्रा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद आमंत्रित किये गये है। आवेदन की तिथि 6 जून से 20 जून 2022 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता होगी। यह अशासकीय पद है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य एवं उसे 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 1 वर्ष या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम या वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदिकाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।

विभागीय एम.एड. एवं बी.एड. में प्रवेश के लिए 6 जून से कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन : उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में विभागीय एम.एड. एवं बी.एड. में प्रवेश के लिए शिक्षक 6 जून से 25 जून तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन आवश्यक दस्तावेज के साथ हार्डकापी उन्नत शिक्षा संस्थान बिलासपुर में जमा करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 तक है। ऑनलाईन आवेदन एससीईआरटी के वेबसाइट http//scert.cg.gov.in से कर सकते है।

बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 1.5 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक  1.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1.2 मि.मी., बिल्हा में 2.1 मि.मी., मस्तूरी में 1.0 मि.मी., तखतपुर में 1.6 मि.मी., कोटा तहसील में 1.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

राजस्व बढ़ाने हरसंभव उपाय सुनिश्चित करें: टीएस.सिंहदेव : वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वाणिज्यकर विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए हरसंभव उपाय सुनिश्चित करने अधिकारियांे को निर्देश दिए। मंत्री ने कर चोरी रोकने और जीएसटी के प्रति व्यापारियों और आम जनता में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। संभाग में जीएसटी के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 778 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहण हुआ ह, जो कि वर्ष 2020-21 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। बैठक में विधायक श्री शैलेश पाण्डेय एवं डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भी उपस्थित थे।
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत 27 हजार 872 डीलर जीएसटी के तहत पंजीकृत हैं। इनमें 6362 कम्पोजिशन डीलर और 25 हजार 110 रेगुलर डीलर हैं। मंत्री ने ज्यादा से ज्यादा डीलरों को कम्पोजिशन डीलर के अंतर्गत पंजीकृत करने को कहा है। संभाग के अंतर्गत बिलासपुर वृत 1 एवं वृत 2, अम्बिकापुर एवं मनेन्द्रगढ़ वृत्त समाहित हैं। संभाग में जीएसटी राजस्व में वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में 16.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2020-21 में जहां 7195 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहित किया गया था, वहीं वर्ष 2021-22 में 8363 करोड़ का राजस्व एकत्र किया गया है। संभाग के अंतर्गत एसजीएसटी के वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य 693 करोड़ की तुलना में 778 करोड़ का कर संग्रहण कर 12.24 प्रतिशत अधिक राजस्व संग्रहित किया गया है। बताया गया कि संभाग के अंतर्गत  इस वर्ष 1 अप्रैल 2022 तक 141 करोड़ रूपया का बकाया है, जिसकी वसूली तेजी से की जा रही है। बैठक में एडीएम श्री हरिश एस, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला अध्यक्ष श्री विजय पाण्डेय, श्री विजय केशरवानी सहित वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिम्स ने खरीदी 54 लाख रूपए में लॉण्ड्री मशीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
Next post ओबीसी कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ 6 जून को सभी जिला मुख्यालय में करेंगे प्रदर्शन
error: Content is protected !!