September 20, 2024

यातायात व्यवस्था सुधारने, अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाने के लिए की गई पैदल पेट्रोलिंग

MV Act एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

बिलासपुर. जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइनसंदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा श्री कृष्णा पटेल, एसडीओपी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों एवं प्रमुख मार्गों पर लगातार पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है । पेट्रोलिंग का उद्देश्य यातायात व्यवस्था सुधारना, अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाना है। पेट्रोलिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर MV Act के तहत कार्यवाही की जा रही है। रोड किनारे या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण ’विजिबल पुलिसिंग‘ की ओर बिलासपुर पुलिस की पहल है। इससे पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संवाद भी स्थापित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर में एक्सपोर्ट हब बनने की है पर्याप्त संभावना
Next post राज्यपाल के अवर सचिव के द्वारा छ.ग.प्रदेश के नगर पालिका, नगर पंचायतों में मिनी स्काई लिफ्ट मशीन खरीदी में किये गए करोड़ों की गड़बड़ी
error: Content is protected !!