December 3, 2021
ड़ेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए 8 नए फागिंग मशीन खरीद सभी वार्डो में होगा छिड़काव : महापौर
बिलासपुर. नगर निगम द्वारा वार्डो में सफाई के साथ ही डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब निगम में जुड़े ने वार्डो में भी फागिंग हो इसके लिए 8 नया फागिंग मशीन की खरीदी नगर निगम ने किया है । महापौर रामशरण यादव ने पूजा अर्चना कर इसका उद्घाटन किया। इन मशीनों का प्रयोग शहर के अलावा निगम में जुड़े नए वार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। मेयर यादव ने बताया कि वार्डो में साफ सफाई के साथ ही मलेरिया, ड़ेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव किया जाएगा।