May 9, 2023
बाबा महाकालेश्वर महाराज के दर्शन करने उज्जैन पंहुचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक
बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान उज्जैन स्थित स्थित अद्भुत अलौकिक अकल्पनीय शिव धाम भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र, महाकाल महाराज जी के गर्भगृह में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही श्री मंगलनाथ जी एवं श्री काल भैरव जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर देश व प्रदेशवासियों के समृद्ध जीवन की मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबाकाल की नगरी में मध्यप्रदेश और पूरा देश श्रद्धाभाव से बाबा महाकाल की भक्ति में डुबा हुआ है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाकाल लोक को बाबा महाकाल को समर्पित करना भारतीय सनातन संस्कृति के पुनरूद्धार का शंखनाद है। इसके लिए पूरे प्रदेश और देशवासियों का उत्साह प्रशंसनीय है। भारत की कालजयी संस्कृति के परिचायक महाकाल लोक उज्जयिनी की दिव्यता और पवित्रता को सहेजने का उपक्रम है।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, विधायक रजनीश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छगनलाल मूंदड़ा प्रीतेश गांधी, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा उपस्थित हुए।