May 3, 2024

सरकारी जमीन का हेरफेर…..महिला पटवारी मीनाक्षीलता साहू पर लगा गंभीर आरोप….

4 भाई-बहन बिलासपुर तहसील मे है पटवारी…इसी वजह से तहसील के प्रशासन मे रहता है दबाव

जिस पटवारी ने पहले सरकारी जमीन पर कब्जा बताया उसी पटवारी ने आवेदक से जमीन आबाँटन का आवेदन लगवाकर 22 साल से काबिज होने का प्रतिवेदन

एक ही मामले में दो तरह का जवाब देने वाली हल्का नंबर 37 की पटवारी पर भी सांठगांठ का आरोप

बिलासपुर . अक्सर हमने देखा है की ज्यादातर पटवारी पैसो के लालच में और अपने रसूख के चलते कई काम में थोड़ा नहीं बल्कि बहुत ज्यादा गड़बड़ी करते है…और इसमें मजे की बात तो यह है की पटवारी या अन्य कोई भी गड़बड़ी करने वाला सोचता है की वह साफ़ है और उसे कोई नहीं देख रहा है…लेकिन वह भूल जाते है कि उसे देखने वाला कोई न कोई है..जो नजर बनाकर रखे हुए है….
दरसल यह मामला फर्जीवाड़ा का है जिसमे एक पटवारी पर गंभीर आरोप लगा है…आपको बता दे तोरवा धान मंडी को 50 फीट चौड़ी रोड के किनारे सरकारी जमीन को हथियाने के लिए रसूखदार हर संभव प्रयास कर रहे हैं….शिवाकांत पांडेय और तहसु खान ने सरकारी जमीन पर 22 साल से काबिज होने के लिए क्षेत्र की महिला पटवारी से भी सांठगांठ कर ली… इस बात का खुलासा पटवारी द्वारा दिए गए दो अलग-अलग जाँच प्रतिवेदन से हुआ है…तोरवा धान मंडी रोड पर पट्टा धारी दो परिवारों को राजकिशोर नगर के केशर आवास में घर आवंटित की जा चुकी है…उनके पट्टे की जमीन को शिवकांत और तहसु खान ने 22 साल से मकान बनाकर रहने का दावा करते हुए अतिक्रमित
भूमि को व्यवस्थापन के तहत भूमि स्वामी हक में देने का आवेदन किया है…हल्का नंबर 37 की पटवारी मीनाक्षी साहू ने दोनों मामलों में नायब तहसील के निर्देश पर जांच प्रतिवेदन दिया है…इस प्रतिवेदन में उन्होंने तहसू खान को 264 वर्गफीट जमीन पर 22 वर्ष से और पांडेय को 425 वर्गफीट जमीन पर 22 वर्ष से काबिज होने की पुष्टि की है….आपको बता दें कि यह वही महिला पटवारी है जिसने तहसीलदार के आदेश पर 17 फरवरी 2023 को एक और जांच प्रतिवेदन में तहसू खान और शिवाकांत पांडेय द्वारा अपना कब्जा नहीं हटाने की पुष्टि की थी। एक ही प्रकरण में पटवारी के दो अलग-अलग तरह के जांच प्रतिवेदन से पटवारी पर भी सांठगांठ के आरोप लग रहे हैं…तोरवा थान मंडी सड़क से लगे जमीन पर कब्जा के संबंध में शिकायत की जांच पर हल्का 37 के ताल्कालीन पटवारी अनिल जायसवाल ने कब्जा होने की पुष्टि की थी। उन्होंने तहसू खान द्वारा 336 वर्ग फोट और शिवाकांत पांडेय द्वारा 440 वर्ग फीट पर कब्जा है…इस मामले में तहसीलदार अतुल वैष्णव ने सभी साक्ष्यों के आधार पर 7 फरवरी 2023 को बेदखली आदेश जारी किया गया…..आपको बता दे पटवारी जिनके ऊपर गंभीर आरोप लगा हुआ है वे लोग चारो भाई बहन बिलासपुर में पटवारी है…जिनका दबदबा तहसील पर भयंकर तरीके से बना हुआ है…यहाँ तक जिला प्रशासन पर भी काफी दबाव होने की वजह से उनका बोलबाला है…जिसके चलते किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है….यही कारण है की सरकारी जमीन का हेरफेर करने में पीछे नहीं रहते है….
फ़िलहाल इसमें देखने वाली बात यही होगी की आखिर सरकारी जमीन का घोटाला करने वाले पटवारी और उनसे जुड़े हुए लोगो पर कब तक कार्रवाई होती है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हर घर नल कनेक्शन देने के काम में तेजी लाएं – कलेक्टर
Next post राज्यपाल  ने 6वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सुधीर अत्तावर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार प्रदान किया
error: Content is protected !!