November 1, 2022
छठ पूजा पर्व में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने उगते सूर्य देव को दिया अर्ध्य
बिलासपुर. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पाटलीपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच द्वारा आयोजित छठ घाट तोरवा में छठ पूजा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रातः 5.30 बजे छठ घाट पहुंच कर छठ पूजा में शामिल हुए तथा भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर शहर तथा प्रदेश की जनता के खुशहाली] उन्नति] सुख-समृद्धि के लिए सूर्य देवता से प्रार्थना की छठ घाट में उपस्थित सभी व्रति बहनों एवं माताओं से मिलकर समाज] पाटलीपुत्र मंच एवं आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।