June 1, 2021
हाथ करघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन ने पूर्व आईएएस नवल सिंह मंडावी के निधन पर शोक व्यक्त किया
चांपा.छत्तीसगढ़ राज्य हाथ करघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के प्रबंध संचालक रहे पूर्व कलेक्टर नवल सिंह मंडावी के निधन पर छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल लाल देवांगन ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है । अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान मंडावी की कार्यप्रणाली को याद करते हुए कमल देवांगन ने कहा कि नवल सिंह मंडावी एक सरल सहज स्वभाव के व्यक्ति थे । अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से भी उनका व्यवहार दोस्ताना स्वभाव का रहता था। अपनी कार्यकुशलता और व्यवहार के चलते ही सेवा निवृत्त होने के बाद वे छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश संरक्षक, छत्तीसगढ़ गोड़वाना गौड़ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के पद के साथ ही दर्जनों समाज सेवा संगठनों तथा ट्रस्टों से जुड़े हुए थे।