April 27, 2024

दैनिक छत्तीसगढ़ वाच का स्थापना दिवस मनाया गया

बिलासपुर. दैनिक छत्तीसगढ़ वाच का स्थापना दिवस बुधवार को गरिमा मय रूप से मनाया गया। बुधवार को डीपी चौबे स्मृति प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन में आयोजित सम्मान समारोह एवं स्थापना दिवस के अवसर पर आमंत्रित अतथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत के रूपमें बेलतरा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के युवा सभापति अंकित गौराहा ने की वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हवाई यात्रा जन संघर्ष समिति के संरक्षक सुदीप श्रीवास्तव, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सचिव दिलीप यादव, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीन के अध्यक्ष विनोद साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा सिरगिट्टी के अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू, जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप पाटिल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक श्री राम अवतार तिवारी ने स्वागत भाषण देकर अतिथियों का स्वागत किया। श्री तिवारी ने कहा कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच परिवार बिलासपुर संस्करण का स्थापना दिवस मना रहा है। इस कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का उन्होंने स्वागत किया। इसके पश्चात जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने संगोष्ठी के विषय एक देश एक चुनाव को लेकर अपने विचार व्यक्त किये वहीं शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 के अध्यक्ष विनोद साहू ने इस विषय पर अपने विचार रखते हुए एक देश एक चुनाव के फायदे और नुकसान गिनाए। इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू और हवाई यात्रा जन संघर्ष समिति के संरक्षक सुदीप श्रीवास्तव ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के तौर पर स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बेलतरा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वॉच अखबार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा कर पाने में पूरी तरह सफल रहा है। इस अखबार ने समय-समय पर जन समस्याओं की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया है, जो की इस अखबार की सत्यता को प्रमाणित करता है। संगोष्ठी के बाद विभिन्न कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महान विभूतियों का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में मूर्धन्य साहित्यकार और छत्तीसगढ़ी भाषा शब्दकोश का रचना करने वाले दिवंगत डॉक्टर पालेश्वर शर्मा के नाम पर उनके पुत्र इंजीनियर राजीव नयन शर्मा का सम्मान किया गया। इसी तरह कत्थक नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर को पहचान दिलाने वाली जूनियर नृत्यांगना प्राख्या खंडेलवाल, मार्शल आर्ट के क्षेत्र में शहर के बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले शेख समीर, शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों को संगठित कर उनके अधिकार और हितों की लड़ाई लड़ने वाले विश्राम निर्मलकर, जूनियर गजल गायक विकास गोस्वामी, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला समाज सेविका ट्विंकल आडवाणी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाली शहजादी कुरैशी, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पत्रकार श्रीमती सृष्टि सिंह, एवं श्रीमती भारती यादव, रेलवे कर्मचारियों के हित के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव सी नवीन कुमार सहित अन्य विभूतियों को मंच के माध्यम से अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ वॉच परिवार के मुखिया प्रधान संपादक राम अवतार तिवारी, बिलासपुर संभागीय ब्यूरो चीफ विनय मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ कमलेश लव्हात्रे , विशेष संवाददाता सुधीर तिवारी, रायपुर प्रधान कार्यालय से आए महाप्रबंधक वीरेंद्र साहू , संवाददाता यू मुरली राव के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में प्रधान संपादक राम अवतार तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पाठकों और पत्रकारों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस होली पर महिला समूहों द्वारा तैयार हर्बल गुलाल के बिखरेंगे रंग
Next post विश्व जल दिवस पर: हमारी नदियों के पुनर्जीवन की कहानी
error: Content is protected !!