December 3, 2022
दाल मिल और स्कूल से चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल के द्वारा चोरी के मामले के आरोपीयों के पतासाजी करने निर्देशित किया गया था, नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू के द्वारा चोरी के प्रकरणों के आरोपीयों के पतासाजी हेतू टीम गठन किया गया था जो लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में घुमकर पतासाजी कर मुखबीर सक्रिय कर रहे थे । कि जरिये मुखबीर सूचना पर संदेही 01 मनीष साहू उर्फ करील्ला पिता सुन्दरलाल साहू उम्र 25 साल निवासी बहतराई स्टेडियम के सामने बहतराई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने साथी सोहन यादव मोनू यादव, करन साहू के साथ मिलकर चिल्हाटी स्थित बंद पड़ा दाल फ्लोर मिल से घटना कारित करना स्वीकार किया जो मामले में आरोपीयों से पृथक-पृथक चोरी गये स्टेटर व तांबा क्वाईल 07 किलो 900ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मो सा कमांक सीजी 10 ई0जी0 5982 को विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।आरोपी मनीष साहू से पूछताछ पर अपने साथी सोहन यादव मोनू यादव के साथ मिलकर बहतराई शा० प्रा० शाला के किचन में राशन समाग्री चोरी करना स्वीकार किया मामले में आरोपीयों से चोरी गये राशन व नगदी रकम 400 रूपये विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। तथा आरोपीयों को गिर0कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में-निरी0 उत्तम साहू, उनि मनोज पटेल, प्रआर. 459 प्रमोद सिंग, प्र0आर0 384 कमल साहू, आर- राहूल सिंग, सोनू पाल, भागवत चन्द्राकर, मानिष बालमिकी, तदबीर सिंग, अजय जयसवाल, रवि यादव, की पूर्ण भूमिका रही। इन्द्रावन मरकाम गौरीशंकर निर्मलकर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।