November 12, 2021
आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. प्रार्थीया मनीषा कोरी पति दिल हरण कोरी निवासी बंधवापारा घटनास्थल बंधवापारा की कोरी समाज की महिलाओ से पैसा लेके आरोपी ने आवास नहीं दिलायाl आरोपी शिवनारायण कोरी पिता विजयराम कोरी निवासी बंधवापारा सरकंडा ने अपने ही ‘कोरी समाज’ की महिलाओ के विश्वास का फ़ायदा उठायाl तथा विश्वासघात करके फ़र्जी रसीद देकर 7 लाख 50000/-रूपये करीबन की वसूली कियाlकिसी को आवास नहीं मिला.तत्काल थाना प्रभारी मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ अधिकारिओ से मार्गदर्शन लेके आरोपी को तत्काल गिरफ़्तार करने टीम रवाना किया तथा महिला प्र आर सुनीता अजगल्ले, आर गोवर्धन शर्मा,अख्तर खान ने आरोपी शिवनारायण कोरी को बंधवापारा सर बरामद भी कर लिया,जो भागने की फिराक में थाlअन्य आरोपी भी है जिन्होंने इसके साथ ही समाज की महिलाओ से आवास दिलाने के नाम से रकम प्राप्त किया.पुलिस उनकी पतासाजी कर रही हैl