शिक्षा का अधिकार योजना के तहत निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी स्कूलों में 25% आरक्षित सीटों पर निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को बिना किसी शुल्क के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा। इच्छुक अभिभावक rte.cg.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पहला चरण: पंजीकरण और सीट आवंटन
पहले चरण में विद्यार्थियों का पंजीकरण 1 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है, जिसके लिए आज अंतिम दिन है। इसके बाद नोडल अधिकारी 17 मार्च से 25 अप्रैल तक दस्तावेजों की जांच करेंगे। पात्र विद्यार्थियों को लॉटरी के माध्यम से 1 और 2 मई को सीटें आवंटित की जाएंगी। चयनित बच्चों का स्कूल में प्रवेश 5 मई से 30 मई के बीच होगा।
दूसरा चरण: आवेदन का दूसरा अवसर
यदि कोई विद्यार्थी पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाता, तो उसके लिए दूसरा अवसर भी मिलेगा। दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया 2 जून से 16 जून तक चलेगी, और विद्यार्थियों का पंजीकरण 20 जून से 30 जून के बीच होगा। इस चरण में लॉटरी प्रक्रिया 14 और 15 जुलाई को पूरी होगी, और दाखिले की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।
अभिभावकों से अपील
शिक्षा विभाग ने सभी पात्र अभिभावकों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं।