इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा निशुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता कैंप सम्पन्न
बिलासपुर. सीएमडी चौक स्थित आई एम ए हाल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा निशुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता कैंप सुबह 10:00 से 4:00 तक लगाया गया इसी कार्यक्रम के साथ आई एम प्रेसिडेंट संदीप तिवारी एवम सेक्रेटरी डॉ अनुज कुमार एवम अन्य डॉक्टर्स मेम्बर्स ने शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब के अध्यक्ष को उनके द्वारा सत्र 2022 में किये गए सर्वाधिक उत्कृष्ट सामाजिक सेवा गतिविधियों के लिएअवार्ड प्रदान किये जाने की कड़ी में आज लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रमुख हमारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी , डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन नितिन सलूजा ,लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा लायंस क्लब के अध्यक्ष,व लायंस स्माइल की पदाधिकारी लायन रीता राजगीर को अवार्ड से सम्मानित किया गया।लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी सर एवम लायन नितिन सलूजा सर को विशेष आभार व्यक्त करता है।आज अवार्ड फंक्शन में आये लायंस डॉ के के श्रीवास्तव,डॉ आर के यादव,डॉ सुखनंदन साहू, लायन अजय सिंह लायन सुबोध नेमा, लीन बी डी महन्त,लायन लायन नरेंद्र सिंह चन्देल लायन घनश्याम सिंह राजपूत लायन नीलिमा ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।