November 28, 2022
शांता फाउंडेशन व द विज़डम ट्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्रोपचार शिविर का आयोजन
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर एवं द विज़डम ट्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्रोपचार शिविर का आयोजन न्यायधानी बिलासपुर शहर के प्राथमिक पाठशाला रामनगर ईमलीभांठा सरकंडा में सफलता पूर्वक किया गया। डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को आंखों की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण सावधानियां बरतने के बारे में जागरूक किया।स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों और संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। शांता फाउंडेशन एवं द ट्री विज़डम फाउंडेशन के अध्यक्ष ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग देने वाले डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद किया। संस्था की ओर से इस नेत्र शिविर की संचालक शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी एवं द विज़डम ट्री फाउंडेशन के फाउंडर डॉक्टर पलक जायसवाल जी ने बताया कि आज इस शिविर में 330 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा , दवा और जरूरी सलाह दी गई। आँखों की देखभाल की जानकारी के साथ-साथ इस मौके पर संस्था ने लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित भी किया। इस नेत्र शिविर में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी एवं सी.एस. पी. कोतवाली पूजा कुमार जी तथा डॉक्टर मौसूमी दत्ता,डॉक्टर अनुश्री पाठक एवं संस्था की ओर से वार्ड पार्षद श्याम साहू,नेहा तिवारी,अंकित दुबे,रुपाली पांडेय,साक्षी शर्मा,अक्षय तिवारी उपस्थित रहे।