June 9, 2023

बॉलीवुड में मुफ्त महा आरोग्य शिविर का आयोजन

Read Time:6 Minute, 51 Second
मुंबई /अनिल बेदाग .  फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकार आये फ्री मेडिकल कैंप में जिसका आयोजन डॉ धर्मेंद्र कुमार ,धीरज कुमार और मनीष वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि शिवाजी राव सावंत, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्मा और क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता निर्देशक धीरज कुमार ने मुम्बई के चित्रकूट मैदान में फ़िल्म इंडस्ट्री, मुम्बई पुलिस और मीडिया के लिए मुफ्त महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर, फेडरेशन के बीएन तिवारी, जॉनी लीवर, संगीता तिवारी, सुंदरी ठाकुर सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।
    बता दें कि सिनेमा के इतिहास में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम टेक्नीशियन, मीडिया, उनकी फैमिली के लिए इस तरह का इतना बड़ा फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन पहली बार किया गया। भारत के लीडिंग होम हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर डॉक्टर 365, डॉ धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार वर्मा, अविनाश राय, जसविंद्र सिंह और निर्माता निर्देशक धीरज कुमार द्वारा इसका सफल आयोजन हुआ।
     सभी मेहमानों ने दीप प्रज्वलित करके इस फ्री मेडिकल कैम्प की शुरुआत की, उसके बाद अतिथियों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जॉर्जिया के काउंसिल जनरल मिस्टर सतेंद्र पाल सिंह आहूजा सहित कई खास मेहमान भी मौजूद थे जिनका स्वागत धीरज कुमार ने किया।
    डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए इस महा आरोग्य शिविर के आयोजन के लिए पिछले तीन महीने से हमारी टीम लगातार काम कर रही थी। आज उसका नतीजा सबके सामने है। हमारे चीफ गेस्ट शिवाजी राव सावंत का मैं आभारी हूँ कि वह इतना लंबा सफर तय करके हमारे इस मेडिकल कैम्प में आए। उस्मानाबाद में उनकी निगरानी में हमने वहां लाखों मरीजों को देखकर एक रिकॉर्ड बनाया था। भारत देश के तमाम वासियों को हम स्वस्थ देखना चाहते है, इसी उद्देश्य के अंतर्गत हम मेडिकल कैम्प का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं।
    डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर 365 व आर.के. एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने दिसंबर 2022 तक तीन करोड़ पचपन लाख से अधिक लाभार्थियों के साथ 29,000 से अधिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया है।
     बता दें कि हजारों लोगों ने इस निःशुल्क महा आरोग्य चिकित्सा शिविर का लाभ लिया।  इस कैम्प में मुंबई के शीर्ष अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर सहित सैकड़ो डॉक्टर्स दिनभर मौजूद रहे। यहां लोगों के लिए हेल्थ चेकअप, हड्डी सम्बंधित रोग, ईसीजी टेस्ट, हार्ट चेकअप, आई चेकअप, चश्मा वितरण, दवा वितरण, डेंटल चेकअप, ट्राइसाइकिल वितरण और ब्लड ग्रुप चेकअप जैसी सुविधाएं प्रदान की गई। यहां हजारों चश्मे और सैकड़ों व्हीलचेयर भी वितरित की गई।
     धीरज कुमार ने बताया कि यहां इंडस्ट्री से जुड़े लोगों, मीडिया, पुलिस और सबकी फैमिली के लिए हेल्थ सुविधाएं रखी गई और काफी सारे लोगों ने लाभ लिया। मुम्बई के कई बड़े अस्पताल ने इस कैम्प में अपना योगदान दिया है। 14 जनवरी 2024 को भी हम इससे बड़ा कैम्प का आयोजन करेंगे। यहां ई-श्रम कार्ड कैम्प भी रखा गया, जिसमें लोगों ने लाभ लिया।
    शिवाजी राव सावंत को धीरज कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट दिया। उस्मानाबाद में मेडिकल कैम्प में लाखों मरीजों का चेकअप करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, उसी सिलसिले में यह सर्टिफिकेट उन्हें सौंपा गया।
    शाम को यहां सम्मान समारोह रखा गया जिसमें बिग बॉस फेम शालीन भनोट, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के डॉ योगेश लखानी, दीपशिखा नागपाल, सिंगर भूमि त्रिवेदी, कॉमेडियन नवीन प्रभाकर, संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेत्री एकता जैन, ऋचा शुक्ला, हरीश चौकसी, कृष्ण प्रसाद, सुंदरी ठाकुर, गुरुजी कुमारन स्वामी , पी सी सूद , कॉमेडियन राजीव ठाकुर, रमेश गोयल, पंकज वोरा, मानव सोहल (फ़िल्म मैं राजकपूर हो गया) इत्यादि को सम्मानित किया गया। भूमि त्रिवेदी ने स्टेज पर रामलीला गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजीव ठाकुर और नवीन प्रभाकर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाया। निर्माता निर्देशक धीरज कुमार को भी सम्मान से नवाजा गया। यहां कलाकारो ने गणेश वंदना भी प्रस्तुत की। स्टेज पर संगीता तिवारी, उनकी बहन सुनीता तिवारी और अमन कुमार ने रेट्रो स्टाइल और साउथ सिनेमा के अंदाज में डांस परफॉर्मेंस पेश की।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जय भारत सत्याग्रह की निगरानी समिति की बैठक संपन्न
Next post उगाही पर उतर आया एलसीआईटी स्कूल, बच्चों का कैरियर खराब करने की कर रहा कोशिश