May 12, 2024

शिक्षा प्रोत्साहन के लिए बेटियों को निःशुल्क सामग्री

रायगढ़. पिछले एक दशक से बेटियों की शिक्षा एवं सहयोग को लेकर चल रहे दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान रायगढ़ एवं जांजगीर जिला के बाद अब बिलासपुर जिला के मस्तुरी विकास खंड में भी बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा उपस्कर सामग्री प्रदान कर अपने कार्य क्षेत्र को विस्तारित किया गया । 22 नवंबर को रायगढ़ की गैर सरकारी संगठन दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान समिति के सदस्यों द्वारा बिलासपुर जिला के मस्तूरी विकासखंड के हाई स्कूल रॉक एवं हायर सेकण्डरी स्कूल दर्रीघाट पहुंचकर मातृ पितृ विहीन जरुरतमंद बेटियों को शिक्षा उपस्कर सामग्री प्रदान कर उन्हें प्रेरित प्रोत्साहित किया गया ।

योजना के संचालक भरतलाल साहू के साथ प्रवक्ता भोजराम पटेल एवं सहसचिव छबिशंकर साहू , बिलासपुर जिला के मस्तुरी विकासखंड में स्थित उक्त स्कूलों में पहुंचकर बेटियों को बैग, स्कूली गणवेश, कापी किताब, कंपास एवं जूता-मोजा प्रदान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए विशेष रुप से प्रोत्साहित किया।  हाई स्कूल रॉक में प्रभारी प्राचार्य आर.के.साहू द्वारा आगंतुओं का विशेष स्वागत करते हुए अभियान के बारे में जानकारी दी गई  तत्पश्चात समिति के सह सचिव छबिशंकर द्वारा योजना के संचालक भरतलाल साहू की सेवा, सद्भावना को लेकर उपस्थित जनों को बताया गया कि सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री साहू ने किस प्रकार से बेटियों को शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा में अपना कदम बढ़ाया । समिति के प्रवक्ता भोजराम पटेल ने अपने ओजस्वी वक्तव्य के माध्यम से बेटियों की महत्ता एवं उनके शिक्षा व संरक्षण की आवश्यकता पर प्रभावशाली उद्बोधन दिया गया। सहयोग अभियान के संचालक एवं सूत्रधार भरतलाल साहू ने जीवन में सफलता का सूत्र बताते हुए सादा जीवन उच्च विचार, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा को जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र बताया गया। आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्रधान पाठक दशरथ राठौर  द्वारा किया गया ।
इसी कड़ी में वृहद दर्ज संख्या वाले विद्यालय दर्रीघाट में पहुंचकर समिति के सदस्यों द्वारा जरुरतमंद बेटियों को शिक्षा उपस्कर सामग्री प्रदान की गई एवं प्रेरक कार्यक्रम के तहत प्रवक्ता भोजराम पटेल ने महिला पुरुष लिंगानुपात अंतर को मिटाने, बेटियों को शिक्षा दिलाने तथा उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में जुड़ने के लिए शिक्षा को आधार बताया गया। अभियान के संचालक भरतलाल साहू ने अपने जीवन का अनुभव सुनाते हुए छात्राओं को शिक्षा से जुड़कर कड़ी मेहनत करते हुए अपना भविष्य संवारने का आहवान किया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कृष्णा मण्डल द्वारा जरुरतमंद बच्चों के लिए समर्पित दत्तक पुत्री शिक्षा योजना अभियान समिति को विशेष रुप से धन्यवाद देते हुए बेटियों के शिक्षा की दिशा में विशेष सेवा कार्य करने हेतु आभार व्यक्त किया गया । दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के कार्यक्रम गतिविधियों से प्रभावित होकर शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीघाट के व्याख्याता पार्थ सारथी भट्टाचार्य द्वारा आजीवन बेटियों की  शिक्षा प्रोत्साहन के लिए पांच हजार रुपये सहयोग राशि एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कृष्णा मंडल द्वारा दो हजार एक सौ  रुपया का सहयोग घोषणा के साथ राशि देकर इसकी शुरुआत भी की गई । कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के व्याख्याता मनोज कुमार मिस्त्री द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन व्यायाम शिक्षिका श्रीमती भारती दुबे ने किया। संस्था के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान में जुटे शिक्षकों की भावना का सम्मान करते हुए इसे एक बेहतर कार्यक्रम बताया गया । कार्यक्रम में व्याख्याता श्रीमती एन.नायक एव समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता रही । इस अवसर पर हायर सेकंडरी स्कूल दर्रीघाट के विद्यालय परिवार की ओर से दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के संचालक भरतलाल साहू एवं समिति के सदस्यों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर विशेष रुप से सम्मानित किया गया ।
इन छात्राओं को प्रदान की गई शिक्षा उपस्कर सामग्री
दत्तक पुत्री शिक्षा योजना अभियान समिति द्वारा हाई स्कूल रॉक से कक्षा नौवीं की छात्राएं -कुमारी प्रेमलता, कुमारी गौरी , कुमारी दुर्गा, कुमारी मुस्कान, कुमारी निर्जला एवं कक्षा सातवीं से कुमारी वैष्णवी को इसी प्रकार दर्रीघाट विद्यालय से कक्षा नौवीं की छात्राएं कुमारी गीता सोनवानी, कुमारी गीता पटेल, कुमारी  रिया गोमकाडे, कुमारी रिंकी केवर्त, कुमारी दिव्यानी कश्यप एवं दसवीं की छात्रा कुमारी गीता बंजारे को नि:शुल्क शिक्षा सामग्री प्रदान शिक्षा के लिए सहयोग   प्रोत्साहन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महतारी एक्सप्रेस और मितानिन के सहयोग से जिले में अब तक 1.58 लाख से अधिक हुए सुरक्षित संस्थागत प्रसव
Next post सिकंदर के मंच पर जादूगर ओपी शर्मा का भव्य सम्मान
error: Content is protected !!