February 15, 2022
निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
बिलासपुर. विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा 14 फरवरी मातृ पितृ दिवस के उपलक्षय में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ रेलवे इंस्टिट्यूट के सामने गायत्री मंदिर में किया गयाl सर्वप्रथम मां गायत्री के छायाचित्र में माल्यार्पण कर तिलक, पूजा,अर्चना एवं आरती किया गया ,निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण की संस्थापिका चुन्नी मौर्य ने बताया हर बहनों को आत्मनिर्भर एवं सक्षम होना अति आवश्यक है क्योंकि जरूरमंद और निर्धन महिलाएं एवम युवतिया,जो बेरोजगार है एवम घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है ,आमदनी का जरिया नही होने के कारण उन महिलाओं को बाहर काम करने जाना पड़ता है ऐसी महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए इस केंद्र का शुभारंभ किया गया lसंस्था प्रमुख रंजीता दास ने बताया इस मुहिम का उद्देश्य उन महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें सिलाई के जरिये कार्य उपलब्ध कराना है ,जिससे वो बाहर के कपड़े सिलकर आमदनी प्राप्त करेंगी और उनके घर की आर्थिक हालत में सुधार होगा ,और साथ ही वो आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेंगी । मार्गदर्शिका लता गुप्ता ने इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि हर बहनों को आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है सिलाई करके वह अपने आप को और अपने परिवार को सक्षम बना सकती हैं इन्ही सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिती निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गयाl सिलाई प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा गया है। आज के कार्यक्रम में संस्था के चंद्रकांत साहू , जितेंद्र साहू,रोशन ठाकुर,रूपेश शुक्ला, रोशन साहू, डुग्गु मेहरा,गुलशन चंद्रा उपस्थित रहे।