April 25, 2021
लॉकडाउन के पहले दिन से ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन कर रही बेज़ुबानों की सेवा एवं ऑनलाइन सेवा
कोरोना का दूसरा चरण पहले से भी भयंकर रूप लेके वापिस आया । शहर के सारे समाज सेवी संस्था फिर सक्रिय हो के सेवा में लग गए । सब कुछ बंद होने के कारण बेजुबान जानवर जो सड़को पे भूखे भटक रहे थे उन्हें ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन की सबसे सक्रिय सदस्य साक्षी यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ हर रोज़ दिन और रात में जानवरों को खाना पानी देने का कार्य कर रही है ।
उनका सबसे अपील भी है कि मोहल्ले में रह रहे बेज़ुबानों का स्वयं मदद करें उन्हें एक वक्त खाने को जरूर दें । संस्था लगातार ऑनलाइन माध्यम से भी सबको मदद कर रही है । बेड, ऑक्सिजन, दवाई आदि की व्यस्था में 25 लोग की कोर टीम निश्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं । संस्था के मुख्य सदस्य में अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा, अमल जैन, रूपेश कुशवाहा, वर्तिका सिंह, आर्यन, पूर्णिमा, चांदनी, कमल, प्रियांशु , भवानी, गौरव एव अन्य कार्यकर्ता ऑनलाइन सहयोग कर रहे हैं ।