आज से 4 ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा

File Photo
बिलासपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक को कोरोना का टीका लगाने के लिए सभी ब्लॉको में सेंटर की शुरुवात किया जाएगा 4 मार्च से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में टीकाकरण के लिए सेंटर शुरु किया जाएगा। वर्तमान में जिले के 3 शासकीय तथा 5 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक उम्र) के तथा 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिट वाले नागरिकों के कोविड टीकाकरण शुरु हो चुका है। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय नूतन चौक सरकंडा सिम्स और जिला चिकित्सालय के साथ ही शहर के पांच निजी अस्पताल मेहता चिल्ड्रन हॉस्पिटल मसानगंज,श्री कृष्णा हॉस्पिटल मंगला चौक, लालचंदानी हॉस्पिटल दयालबंद, मार्क हॉस्पिटल सरकंडा और स्काई हॉस्पिटल बसंत विहार चौक सीपत रोड में वैकसीनेशन किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क कोरोना का टीका लगाया जा रहा तो वहीं निजी अस्पताल में 150रुपये वैक्सीन शुल्क और 100 रुपये सेवा शुल्क इस इस तरह कुल 250 रुपये लिया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.मनोज सैम्यूअल ने बताया कि शासकीय व निजी संस्थाओं में टीकाकरण हेतु स्टॉफ का प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया हैं। जिले के वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ इन टीकाकरण केन्द्र में सुबह बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करा सकते है। यह टीकाकरण दो डोज की होगी पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज का टीकाकरण कराया जाना आवश्यक होगा। टीकाकरण पश्चात हितग्राही को 3० मिनट तक केन्द्र स्थल पर रूकना होगा। इस दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर इन केन्द्र स्थल पर आपातकालीन व्यवस्था की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!