साव धर्म शाला के पास जुआरी मचा रहे है आतंक, दहशत में है लोग

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम सट्टा पट्टी लिखने वाले और जुआ खिलाने वालो के आतंक से आम लोग दहशत में हैं। पुलिस की सख्त हिदायत के बाद भी जुआरियों का हौसला बुलंद है। कोतवाली पुलिस ने साव धर्म शाला के पास संचालित किए जा रहे जुआ अड्डा पर छापा मारकर ताबड़ तोड़ कार्यवाई की थी इसके बाद भी जुआरी यहां रोज फड़ जमा लेते हैं, इन जुआरियों के आतंक से मोहल्ले के लोगों का जीना हराम हो रहा है । बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपना हित साधने के लिए दोपहर के समय तास खेलना शुरू करते हैं बाद में बड़े जुआरियों के आने के बाद वे लोग किनारे हो जाए है, इसके बाद बाहरी जुआरी मोर्चा संभाल लेते है और सरेआम आतंक मचाते हैं। जनहित में  साव धर्मशाला के पास रहने वाले प्रबुद्ध जनों ने आसामाजिक लोगों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सामाजिक और धार्मिक रूप से हम सब एक हैं, हमारी एकता में खलल मचाने के लिए कुछ आसामाजिक लोग अपराधियों का साथ दे रहे हैं, जिसे बर्दास्त नही किया जा सकता।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!