May 8, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

44 हजार 943 किसानो ने समर्थन मूल्य में विक्रय किया 1 लाख 83 हजार 655 मेट्रिक टन धान :  विपणन वर्ष 2021-2022 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से संचालित है। अब तक 44 हजार 943 किसान खरीदी केन्द्रो मे अपना धान बेच चुके है और उनको 356.62 करोड़  रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उठाव हेतु 1 लाख 26 हजार 407 मेट्रिक टन धान का. डी.ओ. राईस मिलर्स को जारी किया गया है। जिला विपणन अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जिले में 21 दिसम्बर 2021 तक 183655.44 मैट्रिक टन धान की खरीदी जा चुकी है। कुल पंजीकृत किसानों में से 38.27 प्रतिशत् किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच चुके है। कुल पंजीकृत रकबे मे से 43.48 प्रतिशत् रकबे का धान किसानो द्वारा बेचा जा चुका है। इसी तरह राईस मिलर्स को 1 लाख 26 हजार 407 मैट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। डीओ जारी विरूद्ध राईस मिलर्स द्वारा अब तक 90 हजार 408 मैट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। नागरिक आपूर्ति निगम और भारतीय खाद्य निगम में 11413.34 मेट्रिक टन चांवल जमा किया गया है।

पशुपालन डेयरी एवं मछलीपालन के लिए किसानो को मिलेगा :  पशुपालन, डेयरी एवं मछलीपालन करने वाले किसानों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध करवाने हेतु 15 नवम्बर से 15 फरवरी 2022 तक देशव्यापी एएचडीएफसी केसीसी अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत सभी पात्र पशुपालक किसानों को पशुओं के देखभाल के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा एवं किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे। केसीसी के लिए 1.60 लाख रूपए तक कोई कोलेटरल (जमीन के दस्तावेज या प्रसंस्करण इकाइयों के साथ टाई-अप) की आवश्यकता नहीं है। पशुपालक, मुर्गीपालक किसान (व्यक्ति व समूह, स्व सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह) जिनके स्वयं के या किराये, लीज पर लिया गया शेड हो वह केसीसी के लिए पात्रता रखता है। एक उन्नत दुधारू गाय हेतु अधिकतम ऋण 25 हजार 750 रू, एक दुधारू भैंस हेतु अधिकतम ऋण 31 हजार 250 रू., बकरी, भेड़, हेतु अधिकतम ऋण 28 हजार 908 रू. एक सूकर इकाई (2़1) हेतु अधिकतम ऋण 39 हजार 480, एक पोल्ट्री इकाई (100) के लिए अधिकतम ऋण 10 हजार रूपए और मछलीपालन के लिए डेढ़ लाख प्रति हेक्टेयर ऋण लिया जा सकता है। पशुपालन हेतु केसीसी के लिए आवश्यक दस्तावेज 2 फोटो, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक प्रथम पेज की छायाप्रति, शेड संबंधी भूमि संबंधित दस्तावेज आवश्यक है। इसी प्रकार मत्स्य पालन हेतु केसीसी के लिए 3 फोटो, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक प्रथम पेज की छायाप्रति, तालाब का नक्शा एवं भूमि संबंधित सम्बन्धी दस्तावेज आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित बैंक एवं पशुधन विकास विभाग, दुग्ध महासंघ सहकारी समिति एवं मत्स्य पालन विभाग जिला बिलासपुर के विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। किसान इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर अपने आय में बढ़ोत्तरी कर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए डाॅ. यशवंत डहेरया मस्तूरी मो.नं. 9926580435, डाॅ. ए.के.त्रिपाठी बिल्हा मो.नं. 9229663485, डाॅ. अजय पटेल तखतपुर मो. 8839188455 और डाॅ. अनिमेष जायसवाल कोटा मो. 9329089218 से संपर्क किया जा सकता है।

छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीयन व स्वीकृति की कार्यवाही समय पर नही करने वाले बीईओ के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाई : आनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल 2021-2022 में पंजीयन व स्वीकृति कार्यवाई 3 दिवस के भीतर शत् प्रतिशत् पूर्ण कराकर पूर्णता प्रमाण पत्र जिला शिक्षाअधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु सभी विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिला शिक्षाअधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन पंजीयन एवं स्वीकृति कार्यवाई निर्धारित अवधि तक नही होने पर यदि कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो संबंधित बीईओ इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाई की जायेगी।

राज्य मानसिक चिकित्सालय के जीवन दीप समिति की बैठक 30 दिसम्बर को : राज्य मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी के जीवनदीप समिति की बैठक संभागायुक्त की अध्यक्षता में 30 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे चिकित्सालय में आयोजित की गई है।

आवासीय कॉलोनियों के विकास अनुमति से संबंधित समस्या समाधान के लिए हेल्प डेस्क : आवासीय कॉलोनियों के विकास अनुमति हेतु सी.जी.आवास सॉफ्टवेयर के अंतर्गत प्रकरणों के सफलतापूर्वक निराकरण के लिये नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में हेल्प डेस्क तैयार किया गया है। हेल्प डेस्क में कार्यालयीन समय पर बिल्डर एवं आर्किटेक्ट अपनी समस्या के समाधान एवं सुझाव के लिये कार्यालय के सहायक संचालक योजना रोहित गुप्ता मो.नं. 99811-58011 एवं वरिष्ठ मानचित्रकार एस.सी.पटेल मो.नं. 80850-84316 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनचौपाल में 22 फरियादियों से रूबरू हुए कलेक्टर
Next post तीन साल में आदिवासी वर्ग की खुशहाली, रोजी, रोजगार के लिये अनेक कार्य हुये : मोहन मरकाम
error: Content is protected !!