April 2, 2025
गैंगरेप: रिपोर्ट के 24घंटों के भीतर ही दोनों आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. इस प्रकार है कि दिनांक 01.04.25 को पीड़िता ने आरोपी राज ऋषि सिंह के विरुद्ध शादी करने के बहाने आने चाचा सुरेंद्र सिंह के घर में ले जाकर चाचा सुरेंद्र सिंह के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध धारा 64(1), 70(1) 351 (2) 115(2) 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो की लगातार पतासाजी रिपोर्ट के 24 घंटों के भीतर ही आरोपी ऋषि राज सिंह तथा सुरेंद्र कुमार सिंह को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।