सांसदों के साथ महाप्रबंधक : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बैठक यात्री सुविधाओं पर चर्चा

बिलासपुर. आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की बैठक महाप्रबंधक बिलासपुर आलोक कुमार के साथ विजय बघेल, सांसद सदस्य (लोकसभा) दुर्ग की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई । इस बैठक में छाया वर्मा, सांसद (राज्यसभा), के. टी. एस. तुलसी सांसद (राज्यसभा), सुनील कुमार सोनी, सांसद(लोकसभा) रायपुर, विजय बघेल, सांसद (लोकसभा) दुर्ग, . मोहन मंडावी, सांसद सदस्य (लोकसभा) कांकेर एवं अन्य सांसदों के प्रतिनिधि, मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्याम सुन्दर गुप्ता एवं बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्षों सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । महाप्रबंधक ने उपस्थित सांसदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि स्थानीय मांगों एवं माननीय सांसदों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और आपके बहुमूल्य सुझावों का लाभ मिलेगा । इस बैठक के माघ्यम से यात्री सुविधाओं, रेल कार्यों का विकास एवं नई रेल परियोजनाओं को लागू करने में, रेलवे को सहयोग मिलता है । रायपुर मंडल में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं विकासात्मक कार्यो की सराहना की । मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्याम सुन्दर गुप्ता ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों के बारे में स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से, भारतीय रेलवे की अधोसंरचना का विकास, कोरोना काल में रेलवे द्वारा किया गया संघर्ष, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों, विद्युतीकरण, गेज कन्वर्सेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, माल-लदान में निरंतर वृद्धि, गाड़ियों का ठहराव एवं विस्तार, समयबद्धता,दिव्यांग जनों, महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध, खान-पान, वाई-फाई, स्वच्छता प्रोजेक्ट, उत्कृष्ट मंडल के स्टेशनों का आईएसओ प्रमाणीकरण, ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन, एक राष्ट्र एक रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 यात्री सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी । सांसदों ने कहा कि सरकार के संकल्प को पूरा करने छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में भी रेल परिवहन की सुविधा प्रदान की जाये ताकि वहां के युवकों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हों । छत्तीसगढ़ की खनिज,अयस्क,वन – सम्पदा का लाभ पूरे देश को मिले एवं छत्तीसगढ़ का हर क्षेत्र रेल मार्ग से पूरी तरह जुड़ सके । इसी कड़ी में बस्तर क्षेत्र का रेल विकास, रेल परियोजनाओं में गतिशीलता, दैनिक यात्री ट्रेनों, स्थानीय स्तर की समस्याओं, रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल ,रेलवे हॉस्पिटल का विस्तार, दुर्ग स्टेशन पर दूसरे छोर पर भी यात्री सुविधाओं में विकास करने , अंतागढ़ रेल परिचालन, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की । महाप्रबंधक ने बैठक में उठाए गए सभी सुझाव एवं विकास कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने के प्रति आश्वस्त किया ।मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुन्दर गुप्ता ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा कहा कि सभी स्वीकृत विकास कार्यों को नियमबद्ध तरीके से अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने रायपुर मंडल के कार्यो की तारीफ किए जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) रायपुर लोकेश विश्नोई भी उपस्थित रहे । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ.विपीन वैष्णव ने इस बैठक की रूपरेखा तैयार की एवं इसका सफलतापूर्वक संचालन किया । इस बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे । इस बैठक का आभार उप- महाप्रबंधक(सामान्य) तन्मय महेश्वरी ने किया । उन्होंने बैठक को सफल बनाने हेतु सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा बैठक में आकर अच्छे सुझाव देने हेतु सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया ।